कोटा.शहर में बुधवार को हाड़ौती किसान आंदोलन के बैनर तले किसानों ने कोटा संभागीय आयुक्त कार्यालय पर तीन कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. हाड़ौती किसान आंदोलन के संयोजक कुंदन चीता ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि जिस आंदोलन को बलपूर्वक दिल्ली में खत्म करने की कोशिश की जा रही थी. वह आंदोलन फिर से तेज हो गया है. केंद्र सरकार को हर हाल में उसके द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा.
किसान नेता कुंदन चिता ने कहा कि 26 जनवरी को केंद्र सरकार ने साजिश रचकर जो किसान आंदोलन खत्म करने तरीका अपनाया है. वहीं आपस किसान आंदोलन अब ओर तेज हो गया है. अब यह गांव गांव में पहुंच गया. मांग को लेकर संभागीय आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस आंदोलन को हाड़ौती संभाग में किसानों के द्वारा गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया गया.
संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन