कोटा.जिले की सबसे बड़ी थोक फल-सब्जी मंडी में पिछले कुछ समय से किसानों से हो रही लूट को लेकर बुधवार को किसानों ने मंडी बंद करवा कर मंडी प्रशासन गेट पर हंगामा किया. इसकी सूचना मिलने पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष किसानों के बीच पहुंचे और किसानों की लूट को बंद करने सहित सभी व्यापारियों के लाइसेंस जारी करने की बात कही.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि वर्षों से व्यापारी प्रशासन की नाक के नीचे किसानों से मनमाना आढ़त वसूल कर रहे थे, जिसके खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. इतने वर्षों से किसानों के शोषण पर प्रशासन का ध्यान नहीं गया. उन्होंने कहा कि मंडी प्रशासन की ओर से नियुक्त टैक्स के अलावा किसानों से मनचाहा पैसा वसूला जा रहा है, जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है.