कोटा. जिले की लाडपुरा विधानसभा सीट से विधायक पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत में राजस्थान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कोटा जिले के मंडाना इलाके के 9 ग्राम पंचायतों में चंबल लिफ्ट सिंचाई परियोजना से जोड़ने की मांग की है. साथ ही किसान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि अगर उप तहसील मंडाना को चंबल सिंचाई परियोजना से नहीं जोड़ा गया, तो किसान उग्र प्रदर्शन करेंगे. आंदोलन की जरूरत पड़ी, तो भी जेल भरने तक भी नहीं रुकेंगे.
राजावत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा के शासनकाल में डार्क जोन मंडाना को उप तहसील के किसानों के लिए 241 करोड़ रुपए की चंबल लिफ्ट सिंचाई परियोजना स्वीकृत करवाई थी, लेकिन राज बदलते ही वर्तमान सरकार ने परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है इस कारण किसानों को चंबल नदी का पानी सिंचाई के रूप में नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इलाके की 9 ग्राम पंचायतों को चंबल लिफ्ट सिंचाई परियोजना से जोड़ दिया जाता है, तो यहां के खेतों में किसान 3 फसल का उत्पादन कर सकते हैं. ऐसे में आज किसान सभा आयोजित करके चंबल लिफ्ट सिंचाई परियोजना की मांग करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने किसानों को साथ लेकर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए रणनीति बनाई है.