कोटा.सरकार ने इस बार फसल बीमा में किसानों की मंजूरी की शर्त को जोड़ दिया था. हालांकि इसके बावजूद किसान क्रेडिट कार्ड और लोन लेने पर होने वाला फसल का बीमा भी बढ़ा है. सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले साल केवल 7 ही किसानों ने कोटा जिले में स्वप्रेरित होकर बीमा करवाया था. इसकी संख्या बढ़कर अब इस साल 141 हो गई है.
वहीं खरीफ की फसल में हुए किसानों के बीमा की संख्या भी पिछले साल से करीब डेढ़ गुनी बढ़ गई है. इससे साफ है कि बीते साल 2019 में कोटा में हुई अतिवृष्टि से किसानों को जो नुकसान उठाना पड़ा था. जिन किसानों का बीमा था उन्हें क्लेम अच्छा मिला था. इसके चलते ही किसानों ने स्वप्रेरणा से भी बीमा इस बार करवाया है. कृषि विभाग की कोटा जिला के उपनिदेशक रामनिवास पाली वालों का यही कहना है कि बीमे की संख्या बढ़ने की एकमात्र बजे स्थल है कि पिछले साल जिन भी किसानों को क्लेम मिला था.
डेढ़ गुना ज्यादा किसानों ने करवाया फसल बीमा
बीते साल 2019 में जहां पर चोरी ऐसे जा रहे 127 किसानों ने अपनी 128457 हेक्टेयर भूमि का बीमा करवाया था. इसमें कुल 80.95 करोड़ रुपए की लागत आई थी. जिसमें से केंद्र और राज्य सरकारों ने 73.76 करोड़ रुपए दिए थे. जबकि किसानों ने 7.19 करोड़ रुपए का प्रीमियम दिया था. जबकि इस साल किसानों की संख्या डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ती हुई 134594 पर पहुंच गई है. जिन्होंने अपना बीमा करवाया है और उनकी 162153 हेक्टेयर भूमि इस बार बीमित की गई है. जिसमें किसानों ने 13 करोड़ का प्रीमियम दिया है. जबकि केंद्र और राज्य सरकार ने 63 करोड़ रुपए दिए है.