राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: भामाशाह मंडी में लहसुन बेचने आए किसान की मौत

भामाशाह मंडी में शुक्रवार को एक किसान की अचानक से तबियत खराब हो गई, जिसके बाद वह अचेत होकर गिर गया. देखते ही देखते उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाते हैं, तब तक उसने दम तोड़ दिया.

By

Published : May 21, 2021, 8:51 PM IST

Bhamashah Mandi  farmer died in kota  कोटा न्यूज  भामाशाह मंडी  लहसुन बेचने आए किसान की मौत  कोटा में किसान की मौत
लहसुन बेचने आए किसान की मौत

कोटा.शहर की भामाशाह मंडी में एक किसान की अचानक से तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद वह अचेत होकर गिर गया. देखते ही देखते उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाते, तब तक उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और उसके रिश्तेदार उसे लेकर निजी अस्पताल गए. जहां से एमबीएस अस्पताल भेज दिया. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मामले में अनंतपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

लहसुन बेचने आए किसान की मौत

जानकारी के अनुसार, अनंतपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को धनसुरी निवासी दीनानाथ पुत्र भंवरलाल गुरुवार को देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से लहसुन भरकर रात 1 बजे भामाशाह मंडी कोटा पहुंचा था. जहां उसने 2:30 बजे लहसुन खाली करवाकर, वहीं पर अपने साथियों के साथ सो गया था. शुक्रवार सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई, जिससे उसे उल्टियां होने लगी. साथियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद आराम मिलने के बाद उसे वापस मंडी आ गया था, लेकिन दोबारा उसकी तबियत खराब हो गई. इस पर सैकड़ों संख्या में लोग वहां पर एकत्रित हो गए और मंडी में कौतूहल बन गया.

यह भी पढ़ें:खेत की जुताई करते समय कुएं में ट्रैक्टर गिरने से किसान की मौत

बाद में आनन-फानन में उसे एंबुलेंस के जरिए एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद अनंतपुरा थाना पुलिस भी एमबीएस अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसका पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया है. संभवत: मृतक को हार्ट अटैक की ही शिकायत हुई है, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details