कोटा.शहर की भामाशाह मंडी में एक किसान की अचानक से तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद वह अचेत होकर गिर गया. देखते ही देखते उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई. जब तक उसे अस्पताल ले जाते, तब तक उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और उसके रिश्तेदार उसे लेकर निजी अस्पताल गए. जहां से एमबीएस अस्पताल भेज दिया. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मामले में अनंतपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, अनंतपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को धनसुरी निवासी दीनानाथ पुत्र भंवरलाल गुरुवार को देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से लहसुन भरकर रात 1 बजे भामाशाह मंडी कोटा पहुंचा था. जहां उसने 2:30 बजे लहसुन खाली करवाकर, वहीं पर अपने साथियों के साथ सो गया था. शुक्रवार सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई, जिससे उसे उल्टियां होने लगी. साथियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद आराम मिलने के बाद उसे वापस मंडी आ गया था, लेकिन दोबारा उसकी तबियत खराब हो गई. इस पर सैकड़ों संख्या में लोग वहां पर एकत्रित हो गए और मंडी में कौतूहल बन गया.