राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कर्ज में डूबे किसान ने बबूल के पेड़ से लटककर की खुदकुशी - कर्ज में डूबा किसान

कर्ज में डूबे एक किसान की खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

kota news  sangod news  farmer suicide  farmer suicide by hanging acacia tree
बबूल के पेड़ से लटककर की खुदकुशी

By

Published : May 19, 2020, 7:39 AM IST

सांगोद (कोटा).सांगोद के बपावर थाना क्षेत्र में एक किसान ने खुदकुशी कर ली. किसान गेहूं खेड़ी गांव में डाबर खाल के निकट फांसी का फंदा बनाया और बबूल के पेड़ से लटककर जान दे दी.

गांव वालों ने किसान को फंदे से लटका देखते ही इसकी सूचना बपावर थाने में दी. सूचना पर पहुंचे बपावर थानाधिकारी ने घटना स्थल की जांच की. थानाप्रभारी उमराव सिंह गुर्जर ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि गेहूं खेड़ी गांव में डाबर नाले के किनारे पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है. मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान धर्मराज पूत्र धन्नालाल बैरवा के रूप में हुई, जिसे अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंःअलवरः युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवाया और मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. मृतक खेती कर परिवार का पालन करता था. लोगों के मुताबिक धर्मराज शादी शुदा था. उसके परिवार में दो छोटे बच्चे हैं. साथ ही वह शराब का सेवन भी करता था. परिवार वालों ने बताया कि खेती के चलते वह कर्ज में डूबा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details