कोटा.शहर में स्वतंत्रता सेनानी आनंद लक्ष्मण खांडेकर शनिवार पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. देश की आजादी में योगदान देने वाले 94 वर्षीय खांडेकर को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई. दादाबाड़ी आवास से किशोरपुरा मुक्तिधाम तक शव यात्रा निकाली गई. आजादी के दीवाने स्वतंत्रता सेनानी आनंद लक्ष्मण खांडेकर को घर से मुक्तिधाम तक तिरंगे में लाया गया.
पुलिस के जवानों के द्वारा हथियार और शीश झुका कर पुलिस के जवानों ने हवा में फायर कर खांडेकर को सलामी दी. इस मौके पर खांडेकर अमर रहे का जयघोष भी किया गया. सरकार और प्रशासन की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज मेहता, प्रशासनिक अधिकारियों में एडीएम नरेंद्र कुमार जैन, लाडपुरा तहसीलदर गजेंद्र सिंह सिसोदिया, और शहर के गणमान्य नागरिक इस मौके पर खांडेकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे.