रामगजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में खैराबाद ग्राम पंचायत में 3 सितम्बर को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर से आग लग गई थी, आग से आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसने से घायल हो गए थे. इसी मामले को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि घायल परिवार कोटा अस्पताल में भर्ती है. लेकिन, घटना के बाद आज तक एजेंसी के मालिक द्वारा अभी तक घायलों का इलाज तो दूर उनकी सुध भी नहीं ली गई है. ग्रामीणों ने घायलों के लिये सरकार से मुआवजे की मांग भी की है.
बता दें कि खैराबाद निवासी घायल शाकिर 3 सितम्बर को घर पर गैस सिलेंडर लाया था और जब गैस सिलेंडर को गैस चूल्हे से लगाया और गैस चालू किया तो चालू नहीं हुआ, तभी गैस एजेंसी पर काम करने वाले बंटी ने देखा और कहा कि एयर आ रही होगी जैसे ही एयर निकाल गैस को चालू किया तो गैस के साथ ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली और घर पर सभी परिवार के सदस्य आग में झुलस गए.
पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा