कोटा.जिले की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात एक लाख के नकली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवकों के पास से 2000 और 500 के 53 नोट बरामद किए हैं. पुलिस दोनों युवकों से गहनता से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- डूंगरपुर के चिखली एसडीएम स्वर्णकार के खिलाफ अलवर एसीबी में पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज
बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दो युवकों के पास अवैध रूप से नकली नोट है. ऐसे में उन्होंने टीम गठित कर मौके पर भेज दी. टीम को बारां रोड पर नया नोहरा के नजदीक हाईवे की स्लिप लेन पर दो युवक मिले. युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास के नकली नोट मिले, जिनमें 2000 के 49 और 500 रुपए के 4 नोट शामिल थे. ऐसे में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोटा जिले के दीगोद तहसील के उदपुरिया हाल अमृत कॉलोनी निवासी राकेश मीणा और सरदारों के टापरिया दीगोद निवासी निशान सिंह जट के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों पर अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं है, लेकिन नकली नोटों की खरीद-फरोख्त और यह कहां पर बने हैं, इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है.