कोटा.कोटा शहर पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया (Fake income tax officer arrested in Kota) है. आरोपी के खिलाफ पहले से सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन नई दिल्ली ने चार मुकदमे दर्ज किए हुए हैं. जिनमें फर्जी भर्ती और पोस्टिंग आर्डर जारी करने का मामले है. आरोपी स्कूपिंग कॉल लोगों को करता था. जिसमें एक ऐप के जरिए कॉल किया जाता था. साथ ही कॉल करने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स ऑफिस का ही नंबर नजर आता है.
महावीर नगर थानाधिकारी कलावती चौधरी ने बताया कि 12 मार्च को एक परिवादी ने थाने में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे कोई व्यक्ति इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर फोन कर रहा है. जिसमें इनकम टैक्स की रेड उसके घर पर नहीं डालने की एवज में दो लाख रुपए की मांग कर रहा है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया था.