राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kota Crime News स्कूपिंग कॉल के जरिए लोगों से रुपए ऐंठने वाले फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी हुआ गिरफ्तार, CBI ने पहले से दर्ज करा रखे हैं 4 मामले - ETV bharat Rajasthan news

फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Fake income tax officer arrested in Kota) है. आरोपी के खिलाफ पहले से सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन नई दिल्ली ने चार मुकदमे दर्ज किए हुए हैं.

Fake income tax officer arrested in Kota
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी

By

Published : May 20, 2022, 11:09 PM IST

कोटा.कोटा शहर पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोगों से लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया (Fake income tax officer arrested in Kota) है. आरोपी के खिलाफ पहले से सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन नई दिल्ली ने चार मुकदमे दर्ज किए हुए हैं. जिनमें फर्जी भर्ती और पोस्टिंग आर्डर जारी करने का मामले है. आरोपी स्कूपिंग कॉल लोगों को करता था. जिसमें एक ऐप के जरिए कॉल किया जाता था. साथ ही कॉल करने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स ऑफिस का ही नंबर नजर आता है.

महावीर नगर थानाधिकारी कलावती चौधरी ने बताया कि 12 मार्च को एक परिवादी ने थाने में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे कोई व्यक्ति इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर फोन कर रहा है. जिसमें इनकम टैक्स की रेड उसके घर पर नहीं डालने की एवज में दो लाख रुपए की मांग कर रहा है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया था.

पढ़े:कोटा: IT ऑफिसर बनकर नौकरी का झांसा देने वाला गिरफ्तार, कई युवकों से की लाखों की ठगी

मामले में सामने आया कि फर्जी रूप से फोन करने वाला व्यक्ति कोटा के ग्रामीण इलाके सुल्तानपुर इलाके के नौताड़ा मालियान निवासी 30 वर्षीय खुशी मोहम्मद है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके पास से तीन मोबाइल, एक कार और फर्जी नंबर प्लेट को जप्त किया है. आरोपी कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ही घूमता था. आरोपी खुशी मोहम्मद सुल्तानपुर में गरीब नवाज रोड और कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके के आदर्श नगर स्थित मकान में भी रहता है. इसके अलावा उसके खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन नई दिल्ली में धोखाधड़ी, नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए हड़पने के प्रकरण पहले से दर्ज हैं. इन चारों मामलों में न्यायालय में ट्रायल चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details