कोटा. कोरोना का संक्रमण बड़े ही तेजी से प्रदेश में फैल रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना से जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सूचना केंद्र में प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में कार्टून आधारित पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई है. जिसके लिए 70 से ज्यादा कार्टून कोटा के एक शिक्षक ने तैयार किए हैं. जिन्हें इस प्रदर्शनी में लगाया गया है.
कोरोना प्रदर्शनी का आयोजन एडीएम सिटी आरडी मीणा ने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद आम जनता के लिए इसे खोल दिया गया है. पेंटिंग को बनाने वाले राजेंद्र बैरागी चित्रकला के शिक्षक है और महात्मा गांधी स्कूल में कार्यरत हैं.
उन्होंने संकल्प लिया था कि वह कोरोना जागरूकता के लिए रोज एक कार्टून बनाएंगे. जिसमें उनकी दो बेटियां भी सहयोग करती है. उनका कहना है कि चाहे वह कोरोना से देर रात को आए, लेकिन एक कार्टून रोज जरूर बनाते हैं. अब तक वह 70 से ज्यादा कार्टून अपने बना चुके हैं.
रंगोली से लोगों को किया जागरूक बैरागी ने बताया कि सामान्य शीट पर ही वाटर कलर पोस्टर कलर और क्रेयॉन्स कलर से पेंटिंग्स बनाते हैं और इन्हें जागरूकता के लिए ही प्रदर्शित करते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन का उन्होंने धन्यवाद दिया है कि प्रदर्शनी में उनके कार्टून को भी जगह दी गई है.
पढ़ेंःअब अलवर कहलाएगी 'गोल्डन' सिटी, सरिस्का में मिला सोना-चांदी और कॉपर का भंडार
कर्फ्यू क्षेत्र में ड्यूटी के बाद भी बनाते हैं पेंटिंग
बैरागी का कहना है कि उनकी कर्फ्यू एरिया में ड्यूटी थी. इसके बावजूद उन्होंने देर रात को भी पेंटिंग्स बनाई है और उसके बाद ही वह सोते थे. इन पेंटिंग्स को सोशल मीडिया पर भी शेयर करते थे. अधिकांश पेंटिंग्स में कोरोना वायरस से बचाव के लिए काम करने वाले वारियर और इससे बचाव के तरीके ही बताए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना, मास्क पहनना, बार-बार हाथ किस तरह से धोने हैं, यह भी उनकी पेंटिंग्स में दिखाया गया है.