कोटा.लोकसभा स्पीकर और कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला कोटा दौरे पर हैं. बिरला लोकसभा सचिवालय के कोटा शक्तिनगर स्थित कैंप ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए आम जनता से मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही उनके समस्याओं के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं. इस जनसुनवाई के दौरान कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के कस्बों और कोटा शहर से बड़ी मात्रा में लोग पहुंच रहे हैं.
ईटीवी भारत ने बिरला से विशेष बातचीत की. इस दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा कि भगवान राम का मंदिर बन रहा है. यह पूरे देश की जनता के लिए खुशी की बात है. इसकी सबको खुशी है.
राखी की शुभकामनाएं देते हुए बिरला ने कहा है कि रक्षा बंधन एक दूसरे की रक्षा करने का त्योहार है. हम सभी मिलकर समाज को सुरक्षित करें, ऐसा प्रयास करेंगे.
बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय
संक्रमण के लगातार बढ़ने पर चिंता जताते हुए लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा कि कोरोना संक्रमण का वायरस अभी तेजी से बढ़ाया चिंता का विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कोविड-19 विकराल रूप ले चुकी है. विश्वव्यापी समस्या महामारी के रूप में यह सामने है. इसको किस तरह से रोका जा सकता है, उसके लिए राज्य और जिला प्रशासन से व्यापक इंतजाम के लिए बातचीत की है.