कोटा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू (IISC Bangalore) 9 जनवरी 2022 को किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana (KVPY 2021) के तहत परीक्षा का आयोजन कर रहा है. परीक्षार्थियों को विशेष परिस्थिति में परीक्षा केंद्र बदलने करने की सुविधा दी गई है.
इस संबंध में एक सूचना KVPY 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके दी गई है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए परीक्षा केंद्र बदलने करने के लिए विद्यार्थियों को आज से 6 दिसंबर तक का समय दिया गया है. विद्यार्थी 6 दिसंबर रात्रि 11:55 बजे तक ऑनलाइन एडिट ऑप्शन के तहत परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं.