कोटा.जेईई मेन 2022 परीक्षा के जून अटेंप्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की सोमवार रात से बंद हो गए. अभी तक करीब 9 लाख 30 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. जेईई-मेन के पहले अटेम्प्ट के लिए आवेदन में करेक्शन का मौका दिया गया, लेकिन करेक्शन के दौरान स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र बदलने का अवसर केवल आवेदन में दिए गए एड्रेस के आधार पर चुने गए स्टेट में ही दिया गया. जिससे वे हजारों स्टूडेंट्स असमंजस में हैं, जिन्हे दूसरे स्टेट में परीक्षा केंद्र लेना था. इन सभी स्टूडेंट्स को अब ऑनलाइन आवेदन करने के बाद समस्या आ रही (JEE Main aspirants want to change exam center) है.
बच्चों की मांग है कि जब बोर्ड की परीक्षा और जेईईमेन लगभग नजदीक थी. ऐसे में बच्चों ने बोर्ड एग्जाम की कनेक्टिविटी को देखते हुए सेंटर का चयन किया था, लेकिन अब परिस्थिति बदल चुकी है. बच्चों के पैरंट्स के भी स्थानांतरण हो चुके हैं. कुछ बच्चे बोर्ड परीक्षाओं के कारण दूसरे स्टेट में जाकर अपनी परीक्षा देना चाहते हैं. ऐसे में बच्चों की मांग है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेक्शन विंडो को दोबारा से ओपन करे. साथ ही इस करेक्शन विंडो में सेंटर के स्टेट को बदलने का भी मौका मिले.
जून सेशन के ऑनलाइन आवेदन खत्म पढ़ें:JEE MAIN 2022: फिर रीशेड्यूल हुआ एग्जाम, जानिए कब होगी परीक्षा, ADVANCE से लेकर IIT सत्र पर भी होगा असर...
कोटा में भी कई बच्चे ऐसे रहते हैं, जो दूसरे राज्यों के हैं. इन बच्चों का कोर्स भी कोटा के कोचिंग संस्थानों में पूरा हो चुका है. ऐसे बच्चे अपने स्टेट में जेईई मेन जाकर परीक्षा देना चाहते हैं या फिर वर्तमान में बोर्ड परीक्षाएं अपने स्टेट में दे रहे हैं. अब वापस कोटा आकर एग्जाम देना चाहते हैं. बच्चों ने पहले की परिस्थिति के अनुसार आवेदन में अपना सेंटर भरा था, अब यह नई परिस्थिति के अनुसार उसे बदलना चाहते हैं. एक्सपर्ट अमित आहूजा का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पास भी अभी काफी मौका है. क्योंकि आवेदन की अंतिम तारीख खत्म हो जाने के बाद परीक्षाओं में डेढ़ महीने से ज्यादा का अंतर है. ऐसे में करेक्शन विंडो की ओपन की जा सकती है.
पढ़ें:JEE Main 2022: इस बार कई बदलाव, जानें टाई ब्रेकिंग का वो नियम जिसे Expert कह रहे 'अजीबोगरीब'!
7 दिन में 50000 स्टूडेंट ने किए आवेदन: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले अप्रैल में इस परीक्षा को आयोजित करना था, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं से तिथि टकराने और अन्य कारण के चलते इसको आगे बढ़ा दिया है, जिसके बाद ही छात्रों के हित में उन्होंने ऑनलाइन आवेदन दोबारा शुरू किए हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स 18 से 25 अप्रैल के बीच में आवेदन करने की छूट दी. करीब 50000 बच्चों ने आवेदन नए किए हैं. यह परीक्षा 20 से 29 जून के मध्य आयोजित होगी.