कोटा.प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गुरुवार को जिले के टैगोर हॉल में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कोटा जिले का 2 तहसील इटावा और सांगोद ऑनलाइन नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इनके काम को एक महीने के अंदर ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही मंत्री चौधरी ने बाड़मेर पत्थराव प्रकरण पर कहा कि आरोप लगाते रहते हैं और लोकतंत्र में आरोप लगते रहते हैं. उन्होंने कहा कि बाड़मेर प्रकरण की भी पूरी जांच एजेंसियां कर रही है. उन्होंने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उनका इतिहास सब जानते हैं. चौधरी ने कहा कि कभी भी उनके पास सकारात्मक सोच और सकारात्मक कार्य करने की नहीं रही हैं. जिनको लेकर वे लोगों के बीच में जाएं. इसलिए विवाद करना और विवाद के जरिए व्यवस्था में अपना स्थान बनाना उनका तौर तरीका है.
पढ़ेंःस्पेशल: रियासत काल की शान कही जाने वाली 'जैत सागर झील' अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही, विकास की दरकार
मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राजस्व विभाग की जो भूमि है जिन पर माइनिंग भी होती है या फिर अतिक्रमण है, तो उनका दुरुपयोग रोकने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. राजस्व अधिकारियों की मीटिंग में मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व अधिकारी मूल काम से भटक गए हैं. उन्हें अन्य विभागों की मॉनिटरिंग के बजाए अपने मूल दायित्व का निर्वहन करना चाहिए, जिससे आम जनता को राहत मिले.