कोटा. ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी ने हाल ही में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर की ओर से आयोजित जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों का अध्ययन करने पर सामने आ रहा है कि जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए जेईई मेन 2021 की मेरिट सूची के आधार पर कुल 2 लाख 60 हजार विद्यार्थी क्वालिफाइड घोषित किए गए. लेकिन केवल 1 लाख 51 हजार विद्यार्थियों ने ही जेईई एडवांस्ड 2021 में शामिल होने के लिए रजिस्टर हुए.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए ये विद्यार्थी एलिजिबल (Candidates Qualify for Jee Advanced) ही नहीं थे. क्योंकि नियमानुसार जेईई एडवांस्ड के लिए महज 2 ही अटेम्प्ट्स उपलब्ध होते हैं. पिछले 3 वर्षों की ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी की रिपोर्ट का विश्लेषण किया, तब सामने आया कि प्रतिवर्ष ऐसा ही हो रहा है. वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक करीब एक लाख ऐसे विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया जा रहा है, जो वास्तविकता में जेईई एडवांस्ड के अटेम्प्ट के आधार पर एलिजिबल ही नहीं हैं.