स्पेशल: कोटा में हर चौथे संक्रमित बुजुर्ग की जान ले रहा है कोरोना - Kota corona update
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हर कोई इस पर काबू करने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहा है. कोटा की बात करें तो यहां कोरोना की चाल टेढ़ी ही नजर आ रही है. कोरोना संक्रमण के मामले जहां युवाओं में ज्यादा सामने आ रहे हैं. वहीं, मौत बुजुर्गों की ज्यादा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...
कोरोना की टेढ़ी चाल
By
Published : May 24, 2020, 12:53 AM IST
कोटा. जिले में कोरोना वायरस का पहला केस 6 अप्रैल को सामने आया था, जिसमें मौत के बाद 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद यह संख्या लगातार बढ़ती ही गई और डेढ़ महीने में आंकड़ा 373 पर पहुंच गया है. साथ ही 16 लोगों की मौत भी कोरोना के चलते हुई है. इनमें से 11 लोगों की उम्र 60 से ज्यादा है.
कोटा में कोरोना से पीड़ित बुजुर्गों में हर चौथे की मौत
कोटा में कोरोना संक्रमितों के कुल मौतों की बात की जाए तो 69 फीसदी लोग जो बुजुर्ग हैं, उनकी मौत हुई है. कोटा में 46 बुजुर्गों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से 11 की मौत हुई है. इस अनुसार अगर पॉजिटिव बुजुर्गों में मौत का आंकड़ा देखा जाए तो वह 24 फीसदी है. वहीं, बुजुर्गों में हर चौथे पॉजिटिव की मौत भी हुई है. इनमें 6 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं. हालांकि चिकित्सकों के अनुसार इन मरीजों को अन्य कई बीमारियां भी थी, जिनमें बीपी, शुगर, अस्थमा के साथ ह्रदय रोग जैसे गंभीर रोग शामिल हैं.
कोटा जिले में 39 साल तक की उम्र के 229 लोग पॉजिटिव आए हैं. जिसके अनुसार 61 फीसदी पॉजिटिव 39 साल तक के उम्र के लोग ही हैं. हालांकि अब तक केवल एक मौत हुई है, वह भी 32 साल के मकबरा निवासी युवक की हुई है, जो किडनी फेलियर का मरीज था और कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो गया था.
एक और 9 महीने की बच्ची भी आ चुकी है पॉजिटिव
कोरोना से संक्रमित होने वाले बुजुर्गों में 82 साल तक उम्र के सामने आ चुके हैं. इसके अलावा कोटा में 1 माह की बच्ची भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है. वहीं 9 महीने की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव आई थी.
कोटा जिले में अबतक के कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ाः
उम्र
केस
मेल
फीमेल
0-5
7
2
5
6-19
50
27
23
20-39
172
116
56
40-59
98
70
28
60 से ज्यादा
46
25
21
कुल
373
240
133
यूथ सबसे ज्यादा संक्रमित
कोरोना वायरस में जो सड़कों पर सबसे ज्यादा निकल रहे हैं और जिनका एक्सपोजर ज्यादा हो रहा है, वही संक्रमित भी हो रहे हैं. जिले में 20 से 39 उम्र के लोगों में सर्वाधिक संक्रमण मिला है. इस उम्र के 172 लोग अब तक कोटा में संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें 116 पुरुष और 56 महिलाएं शामिल हैं.
कोटा में कोरोना वायरस के कारण हुए मौत का आंकड़ाः
उम्र
मौत
मेल
फीमेल
0-5
0
0
0
6-19
0
0
0
20-39
1
1
0
40-59
4
3
1
60 से ज्यादा
11
6
5
कुल
16
10
6
पॉजिटिव आए मरीजों में 64 फीसदी पुरुष
कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 373 लोगों में 240 पुरुष हैं, वहीं महिलाएं 133 हैं. इस अनुसार 64 फीसदी पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं कोरोना से संक्रमित हुईं है. हालांकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार अधिकांश महिलाएं घर के बाहर नहीं निकली थी, उन्हें घर के पुरुष सदस्य से ही उन्हें संक्रमण मिला है. मौत की बात की जाए तो कुल 16 मौतों में 10 पुरुष और 6 महिलाएं है. इस अनुसार महिलाओं की मौत 37 फीसदी और पुरुषों की 63 फीसदी हुई है.