राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEET UG 2022: NMC के उम्र सीमा हटाने के बाद भी AFMC पुणे ने जारी रखी Age Limit - AFMC MBBS Admission 2022

नेशनल मेडिकल कमीशन ने 9 मार्च 2022 को नीट यूजी परीक्षा में शामिल (No Upper Age limit in NEET UG) होने वाले विद्यार्थियों के लिए एज लिमिट को हटा दिया था. हालांकि, देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) पुणे ने मेडिकल अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम (MBBS) में प्रवेश के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी किया है. इसमें 'अपर एज लिमिट' की पात्रता शर्त को दर्शाया गया है.

NEET UG 2022 counselling
NEET UG 2022 counselling

By

Published : Oct 3, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 6:15 PM IST

कोटा. नीट यूजी 2022 के परिणाम के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी एमबीबीएस एडमिशन के लिए काउंसलिंग 10 अक्टूबर से (NEET UG 2022 counselling) शुरू कर सकती है. नेशनल मेडिकल कमीशन ने 9 मार्च 2022 को नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए उम्र की सीमा की बाध्यता को हटा दिया था. लेकिन देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) पुणे ने मेडिकल अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम 2022 (MBBS) में प्रवेश के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर में 'अपर एज लिमिट' की पात्रता शर्त को भी जारी रखी है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने कहा कि ब्रोशर के पेज नंबर 6 पर (AFMC Pune continues age limit for MBBS) साफ तौर पर लिखा गया है कि विद्यार्थी का जन्म 1 जनवरी 1999 से पहले और 31 दिसंबर 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए. यानी विद्यार्थी की उम्र 17 वर्ष से कम व 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि AFMC पुणे प्रशासन भी एमबीबीएस में प्रवेश की 'अपर एज लिमिट' को हटा देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पढ़ें. NEET UG 2022 की काउंसलिंग 10 अक्टूबर से हो सकती है शुरू

सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी थी रोक :पहले मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया (MCI) मेडिकल प्रवेश की पात्रता तय (No Upper Age limit in NEET UG) करती थी. बाद में केंद्र सरकार ने इसे नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) बना दिया. एमसीआई ने पहले एमबीबीएस में प्रवेश के लिए उम्र 25 साल कर दी थी. इसके अलावा ओबीसी, एससी व एसटी के लिए 5 साल की छूट दी गई थी, लेकिन इस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. इसके बाद से विद्यार्थी लगातार उम्र सीमा की पाबंदी हटाने की मांग कर रहे थे. इस पर फैसला लेते हुए केंद्र सरकार ने 9 मार्च 2022 को इसे हटा दिया.

1700 विद्यार्थियों का होगा एप्टीट्यूड टेस्ट व इंटरव्यू :देव शर्मा ने बताया कि NMC की ऑफिशियल वेबसाइट (AFMC Pune MBBS Entrance Exam) पर ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा के तहत AFMC पुणे में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 1700 विद्यार्थियों (1380 पुरुष व 360 महिला) का नीट यूजी 2022 की मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा. इन चयनित विद्यार्थियों को तय समय पर AFMC पुणे बुलाया जाएगा. यहां इन विद्यार्थियों का इंग्लिश लैंग्वेज, कंप्रीहेंशन, लॉजिक एंड रीजनिंग का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. इसमें 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सही प्रश्न के 2 अंक और गलत पर आधा नंबर काटा जाएगा. इसके बाद 50 अंकों का पर्सनल इंटरव्यू होगा. इसके आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी और विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा.

पढ़ें. Medical Seats in India: इस साल 5900 मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी, 1 लाख हो सकती है संख्या

AFMC पुणे के एमबीबीएस पात्रता शर्तें : (AFMC Pune MBBS Selection Criteria)

  • छात्र 12वीं में पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • छात्र के 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी विषयों में एग्रीगेट न्यूनतम 60 फीसदी अंक होने चाहिए.
  • छात्र के अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने चाहिए.
  • विद्यार्थी की उम्र 17 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Last Updated : Oct 3, 2022, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details