कोटा. मानवता की सेवा एक महान काम है, नर्सेज इस कार्य को लगातार कर रहे हैं. नर्सेज स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है. अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पूरी दुनिया में आधुनिक नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाईटिंगल के जन्म दिवस पर हर साल 12 मई को, नर्सेज द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिए गए उनके सहयोग के लिए मनाया जाता है.
कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में नर्सिंग कर्मचारी कोरोना फ्रंट वारियर्स के तौर पर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों के सैंपल करने वाली टीम, हर जगह नर्सिंग कर्मियों की उपस्थिति बतौर कोरोना फ्रंट वारियर्स के तौर पर है. पॉजिटिव मरीज हो या संदिग्ध सब की सेवा में जुट जाते हैं. ऐसे में नर्सिंगकर्मियों पर भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. पूरे देश भर में कई नर्सिंग कर्मी इसकी चपेट में आ गए हैं. कोटा में भी नर्सिंग कर्मी इससे संक्रमित हुए हैं. मानव की सेवा में लीन रहने वाले नर्सिंग कर्मियों के इस दिवस पर हम आपको बता रहे हैं कोटा की रहने वाली एक नर्स की कहानी. जो कोरोना मरीजों की सेवा करते-करते खुद भी संक्रमित हो गई थी.
यह भी पढ़ें-मरीजों को जीवन देने वाली दुनिया की नर्सों को समर्पित है आज का दिन
नर्सिंग करियर भगवान का दिया हुआ है
शीला कुमारी कहती है कि नर्सिंग करियर भगवान का दिया हुआ एक वरदान है. सब लोग जॉब करते हैं, सैलरी भी मिलती है. लेकिन हमें सैलरी के साथ-साथ लोगों की सेवा करने का मौका भी मिलता है. जब हम हमारी इच्छा से काम करते हैं, लोगों की अच्छी सेवा करते हैं और जब किसी मरीज को गंभीर स्थिति से बचाते हैं तो अलग ही खुशी मिलती है. यह हर किसी को नहीं मिलता है. सभी नर्सिंग प्रोफेशन के लोगों को यह आशीर्वाद प्राप्त है.
नर्स शीला कुमारी का कहना है कि जब मुझे रात के 1 बजे पता चला कि मैं पॉजिटिव आई हूं तो यह सुनते ही मुझे झटका लगा. इसके बाद मैंने बच्चों को आवाज देकर बुलाया, तो बच्चों ने पूछा क्या हो गया. तब उसने कहा कि मैं कोरोना से संक्रमित हो गई हूं तो मुझे मेरे बच्चों ने ही हिम्मत दिलाई और कहा कि आप चिंता मत करो, जल्दी ठीक हो जाओगे.
परिजनों पर हमेशा बना रहता है खतरा
शीला कुमारी का कहना है कि सबसे ज्यादा खतरा मेरे परिजनों को था, क्योंकि मैं कोरोना सस्पेक्टेड वार्ड में ड्यूटी करते हुए पॉजिटिव आ गई थी. जब मैंने सुना कि मैं पॉजिटिव हूं, तो सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और मेरे पति का लगा. वह मेरे नजदीक तो नहीं आ रहे थे, लेकिन एक घर में ही हम रह रहे थे. ऐसे में मुझे लगा कि मेरी वजह से बच्चे संक्रमित नहीं हो जाए. शीला का कहना है कि यह खतरा हर मेडिकल स्टाफ के परिजनों को ऐसी बीमारियों के समय रहता है.