राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: आकाशीय बिजली गिरने से जले उपकरण, सुरक्षाकर्मी घायल - सुरक्षाकर्मी घायल

कोटा में अनंतपुरा स्तिथ एक सोसाइटी में आकाशीय बिजली गिरने से घरों के उपकरण जल गए. साथ ही कॉलोनी के गेट के पास बने गार्ड रूम में बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. जिसे तुरंत कॉलोनी के पास एक अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

कोटा की खबर, sky lightning
आकाशीय बिजली गिरने से जले उपकरण

By

Published : May 6, 2020, 10:31 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:40 AM IST

कोटा. जिले में दिनभर मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहा है. वहीं शाम ढलते ही अचानक धूल भरी आंधी चली. कई जगह गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी जिससे अनंतपुरा स्तिथ ओम एनक्लेव में कुछ घरों में लगे उपकरण जल गए.

वहीं गेट पर खड़ा सुरक्षाकर्मी भी बिजली गिरने से जले उपकरण से निकली चिनगारी की चपेट में आने से घायल हो गया. जिसके बाद कॉलोनी निवासी उसे तुरन्त निजी अस्पताल लेकर गए. जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

घायल सुरक्षाकर्मी ने बताया कि तेज आंधी के बाद अचानक तेज धमाका हुआ. जिससे ऊपर लगी स्ट्रीट लाइट टूटकर निचे गिरी. इसपर जब वो देखने गया तो कमरे के दरवाजे के पास लगा बिजली के बोर्ड में से चिंगारी निकलने लगी. जबतक वो वहां से हटता तबतक उसकी शर्ट ने आग पकड़ ली जिससे उसके कंधे और बाल जल गए.

बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से घायल सुरक्षाकर्मी

पढ़ें:लुधियाना में पॉजिटिव आए कोटा के कोचिंग छात्र, संक्रमण का पता लगाने में फेल प्रशासन

ओम एनक्लेव सोसाइटी के सेकेट्री ने बताया कि कॉलोनी के सदस्य आंधी आने से पहले बाहर खड़े हुए थे. तभी अचानक आकाशीय बिजली की तेज चमक के साथ धमाका हुआ. जिससे घरों में लगे बिजली के उपकरण जल गए. वहीं सुरक्षाकर्मी गार्ड रूम में खड़ा हुआ था. जिससे वहां लगे बिजली के बोर्ड में आग निकली जिससे उसकी शर्ट जल गई. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई है. उनके आने के बाद ही बिजली दुरुस्त हो सकेगी.

Last Updated : May 25, 2020, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details