कोटा. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है. वहीं, लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचा रही पुलिस के भी दो जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिसको देखते हुए आरके पुरम थाना के सीआई ने थाने में शिकायतें लेकर आ रहे लोगों की शिकायत दर्ज करने के लिए थाने के बाहर टेंट लगवाकर एक पुलिसकर्मी को बैठा दिया है. साथ ही थाने के अंदर लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है.
आर के पुरम थाने के सीआई बाबूलाल मीणा ने बताया कि, लोग जो भी समस्याएं लेकर आते हैं, उनको थाने के गेट के बाहर ही एक अधिकारी बैठक कर उनकी समस्याएं सुनेगा और बाद में जो भी उसकी समस्याएं होगी, उनका समाधान बाहर के बाहर ही कर दिया जाएगा. जिससे थाने के बाकी पुलिसकर्मियों को शिकायत लेकर आ रहे लोगों के संपर्क में आने से बचाया जा सके.