कोटा.जेईई (JEE) मेन 2021 के अंतिम और चतुर्थ चरण के तहत आज बी-आर्क व प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें बी-आर्क प्रवेश परीक्षा के ड्राइंग सेक्शन में काफी दिलचस्प प्रश्न पूछे गए. ड्राइंग सेक्शन में जहां एक और 'शस्त्र-सुसज्जित सिख' के चित्रण पर प्रश्न पूछा गया तो वहीं दूसरी और 'बाजार-दृश्य' को ड्राइंग-शीट पर उकेरने व रंग भरने की कला को भी परखा गया
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ड्राइंग-सेक्शन के प्रश्न में एक 'शस्त्र सुसज्जित सिख' का स्केच दिया गया था. विद्यार्थियों को इस स्केच में दिखाई दे रही सभी वस्तुओं को लेकर दोबारा थीम बेस्ड स्केच बनाने के लिए कहा गया था. इस परीक्षा में 100 अंको के ड्राइंग सेक्शन में 2 प्रश्न पूछे गए. प्रत्येक प्रश्न 50 अंक था.
पढ़ें:सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री डोटासरा, शिक्षकों की पीठ थपथपाई
देव शर्मा ने बताया कि एप्टिट्यूट टेस्ट के 50 प्रश्नों में भारत व नेपाल स्थित बौद्ध मंदिरों की 'पगोड़ा-शैली', ताजमहल के 'डोम' चंडीगढ़ स्थित रॉक गार्डन की वास्तु-कला शैली से संबंधित प्रश्न पूछे गए. इस एप्टिट्यूड टेस्ट के प्रश्नों का पैटर्न हुबहू फरवरी 2021 अटेम्प्ट जैसा ही था. प्रश्न-पत्र के गणित-भाग में 30 प्रश्न थे. इसमें 20 वस्तुनिष्ठ व 10 न्यूमैरिक रिस्पांस से संबंधित थे. इन 10 प्रश्नों में से विद्यार्थियों को कोई पांच-प्रश्न हल करने थे, जिनको निगेटिव मार्किंग से मुक्त रखा गया था. देव शर्मा ने बताया कि गणित के क्वेश्चन पेपर का डिफिकल्टी लेवल सामान्य था.
मेट्रिक्स डिटर्मिननेंट क्वाड्रेटिक इक्वेशन, प्रोग्रेशंस से सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए. परम्यूटेशन कांबिनेशन प्रोबेबिलिटी से पूछे गए प्रश्न स्तरीय थे. कैलकुलस व वेक्टर 3डी से पूछे गए प्रश्नों का स्तर भी सामान्य रहा. बीआर्क का संपूर्ण प्रश्नपत्र पूर्व निर्धारित परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही रहा. गणित में 30, एप्टिट्यूड में 50 व ड्राइंग सेक्शन में 2 प्रश्न पूछे गए. कुल प्रश्नों की संख्या 82 व पूर्णांक 400 थे. गणित व एप्टिट्यूड में सही प्रश्न के लिए 4 अंक थे. जबकि नेगेटिव मार्किंग में एक अंक काटा गया है. गणित के 10 न्यूमैरिक रिस्पांस में 5 प्रश्न हल करने थे. न्यूमैरिक रिस्पांस प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी.