राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्मार्ट सिटी से बदलेगा कोटा के MBS अस्पताल का बाहरी फसाड़, जेडएमएस स्टोर टूट बनेगा कॉटेज ब्लॉक - fund from smart city

महाराव भीमसिंह अस्पताल में अब स्मार्ट सिटी से 50 करोड़ स्वीकृत हुए हैं. इससे एमबीएस अस्पताल के पूरे फसाड़ को बदला जाएगा, जिससे अस्पताल सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी सुंदर नजर आएगा. पढ़ें पूरी खबर...

entire facade of mbs hospital will be replaced
स्मार्ट सिटी से बदलेगा कोटा के MBS अस्पताल का बाहरी फसाड़

By

Published : Jul 8, 2021, 7:12 AM IST

कोटा.संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराव भीमसिंह में अब स्मार्ट सिटी से 50 करोड़ स्वीकृत हुए हैं. इससे एमबीएस अस्पताल के पूरे फसाड़ को बदला जाएगा, जिससे अस्पताल सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी सुंदर नजर आएगा.

इसके अलावा बाहर के पूरे परिसर का रिनोवेशन का कार्य करवाया जाएगा, साथ ही एक कॉटेज का ब्लॉक भी बनाया जाएगा. जिसमें 100 बेड सामान्य होंगे, साथ ही 40 कमरों का नया कॉटेज ब्लॉक होगा. इसके लिए जेडएमएस के वर्तमान दौर को पूरी तरह से गिराया जाएगा. उसी जगह नया निर्माण किया जाएगा.

स्मार्ट सिटी से बदलेगा कोटा के MBS अस्पताल का बाहरी फसाड़...

नीचे से निकलेगी सड़क, ऊपर बनेगी मल्टी स्टोरी...

अभी कॉटेज के पास से पीछे बने हुए वाटर और पीजी यूजी हॉस्टल की तरफ एक सड़क जाती है, जो बीच में एमसीडीडब्लू के लिए भी उपयोगी है. ऐसे में इस सड़क काफी जरूरी है, लेकिन निर्माण के बीच में आ रही है. आसपास भी अन्य बिल्डिंगें हैं. ऐसे में रास्ता दिया जाना भी दूसरी जगह से संभव नहीं हो रहा है. ऐसे में निर्णय लिया गया है कि इस सड़क को नीचे से निकाला जाएगा. साथ ही ऊपर दोनों बिल्डिंगों को इंटरलिंक कर दिया जाएगा, ताकि सड़क भी यथावत रहे और आसपास की खाली जमीन का भी पूरा उपयोग लिया जा सके. यहां पर मल्टी स्टोरी ब्लॉक का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसके अंदर 40 कॉटेज वार्ड में बनेंगे. साथ ही यह पुराने कॉटेज ब्लॉक से इंटरलिंक किया जाएगा.

पढ़ें :कोटा में बनेगा पहला रोटरी फ्लाईओवर व सर्किल, 32 करोड़ से कुन्हाड़ी सर्किल का ट्रैफिक हर्डल होगा खत्म

2 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा एरिया में बनेगा...

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि यह निर्माण 2 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा एरिया में करवाया जाएगा. इसके लिए डीपीआर बनाई जा रही है. स्मार्ट सिटी बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति जारी कर दी है. जिसके बाद अब अन्य प्रक्रिया शुरू की गई है. एमबीएस अस्पताल के बाहर गार्डन और पूरे एरिया में अभी गंदगी ही रहती है. ऐसे में यह पूरा एरिया अस्पताल के फसाड़ बदलाव में साफ हो जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि जेडएमएस स्टोर के लिए दूसरी जगह चयनित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details