कोटा.जिले में अनंत चतुर्दशी का जुलूस निकल रहा है, तेज बारिश के बावजूद जुलूस में उत्साह बना हुआ है. सैकड़ों की संख्या में पट्टेबाज और गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए लोग जुलूस में शामिल है. जुलूस में शामिल अखाड़ों के पट्टेबाज बारिश के बीच भी अपने करतब दिखा रहे हैं और सैकड़ों की संख्या में लोग उनको देखने के लिए भी बारिश में ही खड़े हुए हैं.
बता दें कि देर रात 4 बजे तक निकलने वाला यह जुलूस आज बारिश के चलते प्रभावित जरूर हुआ है. अंतिम हिस्सा रात में 11 बजे जुलूस प्रारंभ स्थल सूरजपोल पर होता था, लेकिन इस बार के 8 बजे के पहले ही यहां से खत्म होते हुए कैथूनीपोल पहुंच गया. हालांकि अभी उसे गांधीजी का पुल, अग्रसेन बाजार, रामपुरा, लकी बुर्ज होते हुए किशोर सागर तालाब पहुंचने में करीब तीन घंटे लगेंगे.