राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेज बारिश में भी अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा में बना रहा उत्साह, पट्टेबाजों ने दिखाए करतब - heavy rains

कोटा में अनंत चतुर्दशी जुलूस में शामिल अखाड़ों के पट्टेबाज बारिश के बीच भी अपने करतब दिखा रहे हैं. यही नहीं सैकड़ों की संख्या में लोग उनको देखने के लिए बारिश में भी खड़े हुए हैं. हालांकि देर रात 4 बजे तक निकलने वाला यह जुलूस गुरुवार को बारिश के चलते शुरु हो गया.

कोटा न्यूज, Kota News, अनंत चतुर्दशी जुलूस, Anant Chaturdashi procession,

By

Published : Sep 12, 2019, 11:11 PM IST

कोटा.जिले में अनंत चतुर्दशी का जुलूस निकल रहा है, तेज बारिश के बावजूद जुलूस में उत्साह बना हुआ है. सैकड़ों की संख्या में पट्टेबाज और गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए लोग जुलूस में शामिल है. जुलूस में शामिल अखाड़ों के पट्टेबाज बारिश के बीच भी अपने करतब दिखा रहे हैं और सैकड़ों की संख्या में लोग उनको देखने के लिए भी बारिश में ही खड़े हुए हैं.

तेज बारिश में भी अनंत चतुर्दशी जुलूस में बना रहा उत्साह

बता दें कि देर रात 4 बजे तक निकलने वाला यह जुलूस आज बारिश के चलते प्रभावित जरूर हुआ है. अंतिम हिस्सा रात में 11 बजे जुलूस प्रारंभ स्थल सूरजपोल पर होता था, लेकिन इस बार के 8 बजे के पहले ही यहां से खत्म होते हुए कैथूनीपोल पहुंच गया. हालांकि अभी उसे गांधीजी का पुल, अग्रसेन बाजार, रामपुरा, लकी बुर्ज होते हुए किशोर सागर तालाब पहुंचने में करीब तीन घंटे लगेंगे.

यह भी पढे़ं : जयपुर रेलवे प्रशासन की स्वच्छता को लेकर नई पहल

गौरतलब है कि पहले तो कैथूनीपोल में गेट गिरने का हादसा हुआ. जिसमें एक दो लोग घायल हो गए और जुलूस करीब आधे घंटे तक रुका रहा. इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई. अखाड़े के उस्तादों और पट्टेबाजों ने ही टूट कर गिरे हुए दरवाजे को पुलिस की मदद से हटाया. यही नहीं जुलूस मार्ग की बिजली भी चली गई है जिसको जरनेटर की मदद से सुचारू किया गया है, लेकिन पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण भी अंधेरा बना हुआ है. फिर भी जुलूस में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details