कोटा.कोटा के कोचिंग संस्थान अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आ रहे हैं. जिनमें प्रवेश परीक्षा देकर विद्यार्थी स्कॉलरशिप और इनाम जीत सकते हैं. इसी तरह से कोटा का एक कोचिंग संस्थान केवल 3 रुपए में बच्चों को पढ़ाने की स्कीम लेकर आया (Engineering entrance coaching in Rs 3 in Kota) है. जिसमें विद्यार्थियों को कोटा में रहने खाने-पीने के साथ-साथ सारी सुविधाएं फ्री मिलेगी. इसके साथ ही वह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन और एडवांस्ड की कोचिंग भी कर सकेंगे.
ऐसा दावा कोटा के वाइब्रेंट कोचिंग संस्थान ने हॉस्टल फैसिलिटी उपलब्ध करवाने वाले स्टार्टअप हेलो वर्ल्ड के साथ मिल वज्र 111 स्कीम लॉन्च कर किया है. संस्थान के निदेशक एमएस चौहान ने बताया कि बच्चों को कोचिंग, मैस व हॉस्टल के एक-एक रुपए सालाना देने होंगे. इसके अलावा विद्यार्थी को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके साथ ही कोचिंग संस्थान में ऑफलाइन कोचिंग स्टडी मैटेरियल भी फ्री मिलेगा. उन्हें बोर्ड परीक्षाओं की क्लासेज भी दी जाएगी.
प्रैक्टिकल, कम्प्यूटर लैब और डाउट काउंटर भी पूरी तरह से फ्री होगा. इन्हें फीस देकर पढ़ने वाले बच्चों के बीच में ही समायोजित कर पढ़ाया जाएगा. साथ ही किसी भी बच्चे को यह अहसास नहीं करवाया जाएगा कि वह निशुल्क पढ़ रहा है. हेलो वर्ल्ड के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ अग्रवाल का कहना है कि कोचिंग संस्थान के चुने गए विद्यार्थियों से 3 रुपए के अलावा कुछ नहीं लिया जाएगा. इनके लिए कोटा में कोचिंग संस्थान के नजदीक ही हॉस्टल दिए जाएंगे. जहां का मैस और सभी सुविधाएं उन बच्चों को मिलेगी.