कोटा.कोटा के महावीर नगर इलाके में कोचिंग छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. छात्र शुक्रवार को फांसी के फंदे पर झूल गया. खुदकुशी का पता देर रात 10:30 बजे पुलिस को चला. पुलिस ने रात 12:00 बजे उसकी बॉडी को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है ( MP Student Suicides In Kota). जहां पर आज उसके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी.
मध्य प्रदेश का छात्र: मध्य प्रदेश के दमोह का रहने वाला 16 वर्षीय प्रथम जैन 1 जून को ही कोटा इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आया था. वो ग्यारहवीं का छात्र था और कोटा के निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा था. प्रथम ने हॉस्टल रूम के बाथरूम में ही अंदर की चिटकनी से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया (Student Hang Himself). सुसाइड नोट भी मिला है. जिसे उसने अपने मां पिता के नाम लिखा है. ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाने का दर्द बयां करते इस खत में उसने अपने मम्मी पापा से माफी मांगी है. लिखा है- सॉरी मम्मी पापा, मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया हूं.
पढ़ें-MBBS के छात्र ने लिखा, 'सॉरी मम्मी-पापा और चाचू, मैं और नहीं जी सकता...' फिर कर लिया Suicide
दोपहर से बाहर नहीं निकला था प्रथम: जवाहर नगर थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात 10:30 बजे कोचिंग छात्र के आत्महत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद महावीर नगर प्रथम स्थित शांतिकुंज हॉस्टल पहुंचे, जहां पर वो रहता था. प्रथम को अंतिम बार शुक्रवार सुबह 10:30 बजे साथी छात्रों ने देखा था. दूसरे छात्र उसे दोपहर में बुलाने भी गए थे. दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उन्होंने सोचा कि वो आराम कर रहा होगा. शाम को भी वह खाना खाने के लिए नहीं पहुंचा. तब बच्चों को शक हुआ और उन्होंने हॉस्टल संचालक को इस बारे में इत्तला दी. उसने इसकी पड़ताल शुरू की और खिड़की से देखा तो पाया कि प्रथम फांसी से झूल रहा था.
घंटों तक नहीं चला पता: जवाहर नगर सीआई रामकिशन के मुताबिक प्रथम ने दोपहर में ही सुसाइड कर लिया था लेकिन इसकी जानकारी रात को 10:00 बजे होटल संचालक को लगी. इस मामले में हॉस्टल संचालक और वॉर्डन का लापरवाह रवैया भी सामने आ रहा है. छात्र ने सुबह भी भोजन नहीं किया था लेकिन हॉस्टल संचालक और वार्डन ने इस बारे में कोई ध्यान नहीं दिया. प्रथम के कोचिंग नहीं जाने और खाना नहीं खाने के बावजूद भी कोई पड़ताल नहीं की गई. ये मिस मैनेजमेंट और लापरवाही को ही दर्शाता है. संचालक दीपक चौधरी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि वो सुबह 10:00 बजे सोकर उठा था, कोचिंग में नहीं गया था. उससे बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि सुसाइड का पता उन्हें रात में ही चला है.