कोटा.नगर विकास न्यास का अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने गुरुवार को मुकुंदरा विहार विस्तार योजना में अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए 20 करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन को मुक्त करवाया है. करीब 50 के आसपास कच्चे पक्के निर्माणों को हटाया गया है. जिस पर कि भू माफियाओं ने प्लानिंग काटते हुए मकान बना लिए थे. साथ ही कई जगह पर प्लॉट रोकने के लिए बाउंड्री वॉल की हुई थी. इसके अलावा झोपड़िया बनाकर भी अतिक्रमी रह रहे थे. इन अतिक्रर्मियों के खिलाफ यूआईटी के अधिकारियों ने पहले भी मुकदमा दर्ज करवाया था.
यूआईटी का अतिक्रमण निरोधक दस्ता और यूआईटी थाने के जाप्ते के साथ अधिकारी आंवली रोजड़ी स्थित प्रस्तावित मुकुंदरा विहार विस्तार योजना की जमीन पर पहुंचे. उनके साथ यूआईटी का अतिक्रमण हटाने की मशीनरी भी थी और उन्होंने पहुंचते ही अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें 15 बीघा जमीन पर अलग-अलग जगह किए गए पक्के और कच्चे निर्माणों को तोड़ा गया है और उन्हें जमींदोज किया गया है.