राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: UIT की जमीन पर लॉकडाउन के दौरान बना ली थी दीवार, अतिक्रमण दस्ते ने किया ध्वस्त - CAD to ghore vale road

सीएडी से घोड़े वाले चौराहे के बीच एक होजरी की दुकान लगाने वाले दुकानदार ने पास पड़ी खाली जमीन पर कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में 50 फीट लंबी और 10 फीट ऊंची दीवार बना ली थी. इस पर शनिवार को यूआईटी के अतिक्रमण दस्ते ने दीवार को ध्वस्त कर दुकानदार के कब्जे मुक्त कराया.

कोटा की खबर  कोटा यूआईटी की खबर  अतिक्रमण की खबर  सीएडी से घोड़े वाले चौराहा  लॉकडाउन के बीच अतिक्रमण
अतिक्रमण दस्ते ने किया ध्वस्त

By

Published : Jun 20, 2020, 10:52 PM IST

कोटा.शहर के सीएडी रोड सोफिया स्कूल के सामने एक होजरी की दुकान लगाने वाले दुकानदार ने हवाई अड्डे की जमीन पर कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में करीब 50 फीट लंबी और दस फिट ऊंची पक्की दीवार का निर्माण कर लिया था. इस पर कार्रवाई करते हुए यूआईटी के अतिक्रमण दस्ते की दीवार को ध्वस्त किया. वहीं इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस और यूआईटी का भारी लवाजमा मौके पर मौजूद रहा.

अतिक्रमण दस्ते ने किया ध्वस्त

यूआईटी के अधिशासी अभियंता सीपी शुक्ला ने बताया कि सरकारी जमीन पर करीब 50 फीट लंबी दीवार और 15 फीट ऊंची दीवार बनाकर कब्जा किया हुआ था, जिसको आज यूआईटी के दस्ते ने हटा दिया है.

यह भी पढ़ेंःकोटाः रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ने से कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित, प्रभारी ने किया निरीक्षण

यूआईटी थाने के सीआई आशीष भार्गव ने बताया कि लॉकडाउन में होजरी संचालक ने मौके का फायदा उठाकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की मंशा से दीवार का पक्का निर्माण कर लिया था. उन्होंने बताया कि यूआईटी थाना पुलिस के साथ यूआईटी का जाप्ता और अधिकारियों की मौजूदगी में इस दीवार को जेसीबी की सहायता से हटाया गया. फिलहाल दुकानदार के खिलाफ यूआईटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं यूआईटी ने भी दुकानदार को दोबारा दीवार नहीं बनाने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details