कोटा.नयागांव रोजड़ी में यूआईटी की जमीन पर अतिकर्मियों ने कब्जा जमा रखा था. दरअसल, यूआईटी ने भूखंड संख्या 1 और 2 को शैक्षणिक संस्था को अलॉट कर दिया था. इसके चलते मंगलवार को यूआईटी का जाब्ता और पुलिस जाब्ता ने पहुंचकर करीब 12 से 15 मकानों में रह रहे परिवार को सामान सहित बाहर निकाला.
साथ ही यूआईटी के तीन जेसीबी की सहायता से इन मकानों को तोड़ा. मामले में यूआईटी पुलिस थाना अधिकारी का कहना है कि इस यूआईटी ने इस जमीन पर शैक्षणिक भूखंड आसॉट कर रखे थे. जहां लोगों ने कब्जा कर 10 -12 मकान बनाकर रह रहे थे, जिसे यूआईटी टीम ने तोड़ दिया. वहीं, पुलिस आईपीएस अधिकारी का कहना है कि चार थानों के जाब्ते के साथ करीब 80 पुलिसकर्मियों और यूआईटी टीम ने नया गांव में यूआईटी की जमीन पर अतिक्रमण ने मकान बनाकर रह रहे थे, जिसमें से 10 से 15 मकान थोड़े हैं उन्होंने बताया कि इस बीच में किसी का विरोध नहीं हुआ है.