राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: नगर निगम उत्तर और युआईटी की सयुंक्त कार्रवाई कर हटाया गया अतिक्रमण - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

कोटा के नयापुरा में सुबह शाम अतिक्रमियों का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे बस स्टैंड से गुजरने वाले बसों को आने जाने से जाम लग जाता था. इस पर शुक्रवार को युआईटी और कोटा उत्तर नगर निगम ने सयुंक्त कार्रवाई कर रास्ते में आ रहे अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया.

Breaking News

By

Published : Sep 12, 2020, 4:19 AM IST

कोटा. शहर की सड़कों पर अतिक्रमियों ने पैर पसार रहे हैं. जिससे चौड़ी सड़के सकड़ी हो गई. जिससे कई घंटों तक जाम की स्तिथि बनी रहती है. इसको देखते हुए शुक्रवार को नगर निगम कोटा उत्तर और नगर विकास न्यास की सयुंक्त टीम ने नयापुरा बस स्टैंड से लेकर स्वामी विवेकानंद नंद सर्कल तक अतिक्रमण हटाया.

युआईटी थाने के सीआई आशीष भार्गव के मुताबिक शहर में कई इलाकों से अतिक्रमण से जाम की शिकायतें मिल रही थी. इसको देखते हुए शुक्रवार नयापुरा बस स्टैंड पर सड़क पर ही चाय नाश्ते की दुकानें लगने से वहां से गुजरने वाली रोड़वेज बसे नही निकल पा रही थी.

पढ़ेंःकोटा: शहर में छोड़े जा रहे थे आवारा मवेशी, निगम ने अभियान चलाकर मवेशियों को पकड़कर निगम गौशाला में भेजा

उन्होंने बताया कि नगर निगम उत्तर और युआईटी की सयुंक्त टीम ने सड़क पर लग रही कच्ची पक्की दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया और दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी. अतिक्रमण हटने के बाद सड़क छोड़ी दिखने लगी और रास्ता सुगम हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details