कोटा. शहर की सड़कों पर अतिक्रमियों ने पैर पसार रहे हैं. जिससे चौड़ी सड़के सकड़ी हो गई. जिससे कई घंटों तक जाम की स्तिथि बनी रहती है. इसको देखते हुए शुक्रवार को नगर निगम कोटा उत्तर और नगर विकास न्यास की सयुंक्त टीम ने नयापुरा बस स्टैंड से लेकर स्वामी विवेकानंद नंद सर्कल तक अतिक्रमण हटाया.
युआईटी थाने के सीआई आशीष भार्गव के मुताबिक शहर में कई इलाकों से अतिक्रमण से जाम की शिकायतें मिल रही थी. इसको देखते हुए शुक्रवार नयापुरा बस स्टैंड पर सड़क पर ही चाय नाश्ते की दुकानें लगने से वहां से गुजरने वाली रोड़वेज बसे नही निकल पा रही थी.