कोटा: नगर निगम के राजस्व अनुभाग और अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करोड़ो रुपए की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. अतिक्रमण मुक्त की गई जमीन की कीमत साठ करोड़ रुपए बताई जा रही है. जिस पर लोगों ने अलग-अलग पशु बाड़े बना लिए थे.
दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम के पास इस जमीन पर बकरा मंडी लगती थी. जहां पर अतिक्रमियों ने अलग अलग बाड़े बनाकर पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया था जहां पर अपने पशु और कबाड़ा रख रखा था. साथ ही इस जगह से पशुपालन का व्यवसाय भी शुरू कर दिया था. नगर निगम की इस जमीन की स्थिति के कारण कोई इसे लीज पर लेने को तैयार नहीं था. जिससे नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा था. इसे देखते हुए आज रेवेन्यू अनुभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और जमीन को खाली करवाकर, जेसीबी की सहायता से पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.