राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: बकरा मंडी में अवैध कब्जों पर चला निगम का बुलड़ोजर, अब पक्की मंडी का होगा निर्माण - बकरा मंडी कोटा में अतिक्रमण

कोटा में पुलिस कंट्रोल रूम के पास बकरा मंडी लगती थी. यहां पर अतिक्रमियों ने अलग अलग बाड़े बनाकर पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया था और वहां पर अपने पशु और कबाड़ा को रख रखा था. वही अब निगम ने जेसीबी से अतिक्रमण को हटाकर जमीन अपने कब्जे में ले ली है.

बकरा मंडी में अवैध कब्जों पर चला निगम का बुलड़ोजर

By

Published : Aug 8, 2019, 3:55 AM IST

कोटा: नगर निगम के राजस्व अनुभाग और अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करोड़ो रुपए की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. अतिक्रमण मुक्त की गई जमीन की कीमत साठ करोड़ रुपए बताई जा रही है. जिस पर लोगों ने अलग-अलग पशु बाड़े बना लिए थे.

बकरा मंडी में अवैध कब्जों पर चला निगम का बुलड़ोजर

दरअसल, पुलिस कंट्रोल रूम के पास इस जमीन पर बकरा मंडी लगती थी. जहां पर अतिक्रमियों ने अलग अलग बाड़े बनाकर पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया था जहां पर अपने पशु और कबाड़ा रख रखा था. साथ ही इस जगह से पशुपालन का व्यवसाय भी शुरू कर दिया था. नगर निगम की इस जमीन की स्थिति के कारण कोई इसे लीज पर लेने को तैयार नहीं था. जिससे नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा था. इसे देखते हुए आज रेवेन्यू अनुभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और जमीन को खाली करवाकर, जेसीबी की सहायता से पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.

पढे़-कोटा : खेलते समय नाले में बहने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत

निगम के अधिकारियों को उम्मीद है कि अब इस जमीन पर नगर निगम द्वारा पक्की बकरा मंडी का निर्माण किया जाएगा, ताकि उसे लीज पर देकर रेवन्यू अर्जित किया जा सके. साथ ही साफ सफाई भी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details