कोटा.देशभर मेंकोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए रोजगार उत्थान ठेला फुटकर सेवा समिति ने अनोखी पहल की है. जिसके तहत हाईवे रोड पर बूंदी जयपुर की तरफ से आने वाली गाड़ियां को सैनिटाइज करने के लिए फव्वारे लगाए. जिससे जो भी गाड़ी कोटा शहर में प्रवेश करे वो पूरी तरह से सैनिटाइज हो.
ठेला फुटकर सेवा समिति के अध्यक्ष नितिन सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सदस्य गत 2 माह से निरंतर सेवाएं दे रहे हैं. आज सड़क पर आवागमन ज्यादा देखने को मिला तो सभी समिति सदस्यों ने मीटिंग करके रोड पर फव्वारे लगाने का प्रस्ताव पास कर तुरंत प्रभाव से फव्वारे लगाए. जिसमें संपूर्ण खर्चा समिति द्वारा वहन किया गया है.