कोटा. दीपों के त्योहार दीपावली पर शायद ही ऐसा कोई घर बचता होगा जहां पर लोग रोशनी नहीं लगाते हैं. छोटी से लेकर बड़ी सजावट घरों में की जाती है. जिनमें बिजली का भी भरपूर उपयोग किया जाता है. बिजली के जरिए घरों को रोशन किया जाता है. अच्छी लाइटिंग और सजावट घरों पर की जाती है. इस बार भी बीते सालों की तरह ही कोटा शहर के साथ-साथ पूरे हाड़ौती में चमक दीपावली पर नजर आई.. इसमें ढाई करोड़ रुपए की बिजली की ज्यादा खपत हुई है.
यह भी पढ़ें -बाड़मेर शहर में बजाज शोरूम में लगी आग, दर्जनों बाइकों सहित अन्य वाहन जलकर राख
दीपावली के समय में ज्यादा हुआ उपयोग
करीब 70 लाख यूनिट की ज्यादा खपत दीपावली के सप्ताह में होने की उम्मीद है. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता कोटा जोन आरके जीनवाल का कहना है कि कोटा शहर को छोड़कर पूरे हाड़ौती इलाके में जेवीवीएनएल (Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited) ही विद्युत की व्यवस्था देख रहा है. इसमें ज्यादातर कस्बों में विद्युत का उपयोग दीपावली के समय बढ़ गया है क्योंकि रोशनी के पर्व पर लोग सजावट करते हैं. जिसमें बिजली का अच्छा खासा उपयोग होता है पहले जहां पर 106 लाख यूनिट रोज की खपत हो रही थी, यह बढ़कर 112 लाख यूनिट तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें -Weather Update: राजस्थान में पड़ने लगी कपकपाती ठंड, तापमान में होने लगी गिरावट