राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: अधिग्रहित मकान गिराने के दौरान JCB पर गिरा बिजली का खंभा, कोई हताहत नहीं - Action to remove encroachment in Kota

कोटा के रामपुरा बाजार में इन-दिनों प्रवेश के लिए सड़क को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है. ऐसे में सड़क निर्माण के बीच दो तीन मंजिला मकान बने हुए है, जिसको हटाने की कार्रवाई रविवार को की गई. इमारत को ध्वस्त करने के दौरान इमारत का मलबा पास में लगे बिजली के खंभा गिरने से वह जेसीबी पर जा गिरा. हालांकि इसमे कोई हताहत नहीं हुआ.

JCB पर गिरा बिजली का खंभा, Electric pole fell on JCB in Kota
JCB पर गिरा बिजली का खंभा

By

Published : Jan 31, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 8:00 PM IST

कोटा.रामपुरा बाजार में इन-दिनों प्रवेश के लिए सड़क को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है. जहां इस दरमियान सड़क को 40 फीट से बढ़ाकर 60 फीट करनी थी, लेकिन इसके बीच में दो तीन मंजिला मकान बने हुए थे. जिसके बाद रविवार को यूआईटी का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और दोनों तीन मंजिला इमारत को जेसीबी की सहायता से हटाने की कार्रवाई की गई. इमारत को ध्वस्त करने के दौरान इमारत का मलबा पास में लगे बिजली के खंभा गिरने से वह जेसीबी पर जा गिरा. हालांकि इसमे कोई हताहत नहीं हुआ.

JCB पर गिरा बिजली का खंभा

यूआईटी के तहसीलदार कैलाश मीणा ने बताया कि सरोवर टाकीज से रामपुरा की ओर जाने वाला रास्ता सकड़ा हो रहा था, जिसको चौड़ा करने के लिए दो मकान बीच में आने से उनको अधिग्रहित कर ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही है. एक मकान को स्वयं मालिक हटा रहा है, वहीं दूसरे मकान को यूआईटी की ओर से ध्वस्त किया जा रहा है.

पढ़ें-Rajasthan Nagar Palika Chunav Result LIVE: कौन कहां से जीता, किसको मिली मात, Etv Bharat पर पल-पल की Update

यूआईटी थाना सीआई आशीष भार्गव ने बताया कि यूआईटी की ओर से दो इमारतों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. जिसमे किसी प्रकार की जनहानि ना हो, इसके लिए यूआईटी से करीब 50 जनों का जाब्ता तैनात किया गया है. यूआईटी की कार्रवाई के दौरान रविवार होने से बाजार बंद रहे. वहीं यूआईटी के जाब्ते ने 500 मीटर पर बेरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी की हुई थी. जिससे कोई भी अंदर ना आए.

Last Updated : Jan 31, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details