कोटा.रामपुरा बाजार में इन-दिनों प्रवेश के लिए सड़क को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है. जहां इस दरमियान सड़क को 40 फीट से बढ़ाकर 60 फीट करनी थी, लेकिन इसके बीच में दो तीन मंजिला मकान बने हुए थे. जिसके बाद रविवार को यूआईटी का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और दोनों तीन मंजिला इमारत को जेसीबी की सहायता से हटाने की कार्रवाई की गई. इमारत को ध्वस्त करने के दौरान इमारत का मलबा पास में लगे बिजली के खंभा गिरने से वह जेसीबी पर जा गिरा. हालांकि इसमे कोई हताहत नहीं हुआ.
यूआईटी के तहसीलदार कैलाश मीणा ने बताया कि सरोवर टाकीज से रामपुरा की ओर जाने वाला रास्ता सकड़ा हो रहा था, जिसको चौड़ा करने के लिए दो मकान बीच में आने से उनको अधिग्रहित कर ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही है. एक मकान को स्वयं मालिक हटा रहा है, वहीं दूसरे मकान को यूआईटी की ओर से ध्वस्त किया जा रहा है.