कोटा (इटावा).इटावा थाना क्षेत्र के करवाड़ गांव में 42 वर्षीय अधेड़ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.
आत्महत्या के कारणों के बारे में जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जानकारी के अनुसार मृतक रामदयाल करवाड़ गांव निवासी था और प्रथम दृष्टया में मामला पति पत्नी के बीच मामूली कहासुनी का लगता है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
वहीं 57 साल के युवक की चंबल नदी की पुलिया से गिरने से हुई मौत
कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गैंता गांव के समीप से निकल रही चंबल नदी की पुलिया से नीचे गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद इटावा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़ें:बांसवाड़ा में मुंबई के रास्ते कोरोना ने फिर उठाया सिर, ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचा
एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसआई प्रकाशचंद शर्मा और एएसआई नंदलाल सैनी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं एएसआई नंदलाल सैनी के अनुसार मृतक केदारलाल केवट (57) किरपुरिय का रहने वाला है. जो बीती रात को नदी की पुलिया पर टहलने गया था. जहां से शराब के नशे में पुलिया से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना की सूचना के बाद इटावा डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने भी अस्पताल पहुंचकर, घटना की जानकारी ली और निष्पक्ष रूप से मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.