राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: आपसी कहासुनी में बड़े भाई ने छोटे भाई की ली जान, गिरफ्तार - Ramganjmandi News

कोटा के रिछड़िया गांव में आपसी कहासुनी को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Kota Police News,  Brother murdered brother in Kota
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2021, 5:12 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले केरामगंजमंडी थाना क्षेत्र के रिछड़िया गांव में आपसी कहासुनी को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने छोटे भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- अलवर: हथियार की नोक पर डॉक्टर से लूट...बाइक, मोबाइल और नकदी लेकर बदमाश फरार

वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद 8 घंटे से फरार बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि रिछड़िया निवासी कालू पिता मांगीलाल ने रामगंजमंडी पुलिस को रिपोर्ट दी कि मुझसे छोटा दो भाई है. सबसे बड़ा भोलाशंकर और सबसे छोटा कमल है. कमल रावतभाटा प्लांट में काम करता है, जो 26 मई को गांव रिछड़िया अपने मकान पर आया था.

बुधवार को घर पर चद्दर के ऊपर लकड़ी को हटाने के लिए कमल ने भोलाशंकर को कहा. इसी बीच लकड़ी नहीं हटाने को लेकर विवाद हो गया, जिसपर भोलेशंकर ने कमल के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने घायल को रामगंजमंडी अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बता दें, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details