राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना विस्फोट: एक ही परिवार के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक Corona पॉजिटिव - मृतक के परिजन है पॉजिटिव

कोटा में एक ही परीवार के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस परिवार के एक सदस्य की मौत कोरोना से हुई थी. मृतक के परिजन जो कि पॉजिटिव आए हैं, उनमें 5 साल के बच्चे से लेकर 70 साल तक के उम्र के लोग हैं.

कोटा में कोरोना पॉजिटिव बढ़े.  Corona positive in kota,  kota news,  rajasthan news,  कोटा में लॉकडाउन, कोटा में आठ कोरोना पॉजिटिव, मकबरा में लगा कर्फ्यू
कोटा में कोरोना विस्फोट

By

Published : Apr 7, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 8:38 AM IST

कोटा.शहरमें एक ही दिन में 10 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इनमें 5 साल से लेकर 70 साल तक के मरीज शामिल हैं. कोटा में सामने आए 8 नए मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं. जिनके एक सदस्य की हाल ही में कोरोना से मौत हुई है, वह जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव और मृतक था. मृतक के परिजन जो कि पॉजिटिव आए हैं, उनमें उसका बेटा, बेटी, दामाद, पोता, दोहिता और पोती शामिल है.

इन पॉजिटिव में 5 साल का एक छोटा बच्चा, 11 साल की लड़की, 18 साल का लड़का, 26 और 30 साल के दो युवक, 32 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय व्यक्ति और 70 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके अलावा 24 वर्षीय एक युवक जो कि घंटाघर निवासी है, वह भी पॉजिटिव आया है.

पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

मृतक ने झोलाछाप से कराया था इलाज...

स्टेशन एरिया के व्यक्ति जिसकी मौत हो गई है, उसकी रिपोर्ट मरने के बाद पॉजिटिव आई थी. ऐसे में उसके पूरी पड़ताल की गई जिसमें सामने आया कि मृतक डॉक्टर बनकर दुकान संचालित करने वाले झोलाछाप से दवा लेता रहा था. इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर भी बिना पर्चे के दवाई ली, आराम नहीं आया तो वह चिकित्सकों को दिखाने भीमगंजमंडी डिस्पेंसरी गया था.

वहीं कोरोना से मृतक के शव को सोमवार शाम कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया है. इसमें दो परिजनों को ले जाया गया था. इसके अलावा एमबीएस कार्मिक और तहसील के लोग शामिल थे. वहीं शव को पहले सेनीटाइज करवाया गया था.

पढ़ेंःकोरोना से जंग: आपदा प्रबंधन विभाग आया आगे, स्वास्थ्य विभाग को 99 करोड़ की मदद

मकबरा थाना इलाके में कर्फ्यू...

प्रशासन ने मकबराथाना इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं मंगलवार को 200 से ज्यादा टीमें उस एरिया में जाकर घर-घर की स्क्रीनिंग करेगी. इस एरिया में 24 वर्षीय एक युवक पॉजिटिव आया है. जिसका भीलवाड़ा और जयपुर जाने की हिस्ट्री है. पेशे से यह युवक ड्राइवर है. यह तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को लेकर आया था.

Last Updated : Apr 7, 2020, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details