राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग ने दिव्यांग बच्चों को बांटे स्मार्ट अंग उपकरण - rajasthan

कार्यक्रम में जिले के 134 दिव्यांग बच्चे जिन्हें शिविर के लिए मेडिकल एसेसमेंट चेक के लिए चयनित किया गया था. अपने अभिभावकों के साथ बुलाया गया. वहीं 6 से 18 साल की उम्र के बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए पात्र माना गया. जिन्हें करीब 217 उपकरण बांटे गए हैं

education department , divyang , smart , devices , kota, rajasthan

By

Published : Aug 2, 2019, 9:23 PM IST

कोटा.राजस्थान शिक्षा परिषद के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत कोटा शहर के मोंटेसरी स्कूल में अंग उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर आरडी मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि जिले भर से आमंत्रित 134 दिव्यांग बच्चों की जिंदगी में पंख लगाते हुए, उन्हें अंग उपकरण वितरण कर संबल प्रदान किया है.

शिक्षा विभाग ने दिव्यांग बच्चों को बांटी स्मार्ट अंग उपकरण

शिक्षा विभाग की ओर से उपकरण के साथ कई स्मार्ट डिवाइस भी बच्चों को दिए गए हैं. जिनका उपयोग में शिक्षा और दैनिक जीवन में कर सकेंगे. अंग उपकरण मिलते ही बच्चों और उनके परिजनों के भी चेहरे खिल गए. उन्होंने सरकार की योजना का धन्यवाद दिया है.

यह भी पढ़ें : राजधानी में पुलिस का महिलाओं से बदसलूकी का VIDEO वायरल...

कार्यक्रम में जिले के 134 दिव्यांग बच्चे जिन्हे शिविर के लिए मेडिकल एसेसमेंट चेक कर चेक द्वारा चयनित किया गया था, उन्हें अपने अभिभावकों के साथ बुलाया गया. वहीं 6 से 18 साल की उम्र के बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए पात्र माना गया. जिन्हें करीब 217 उपकरण बांटे गए हैं. हालांकि इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल को आना था, लेकिन व्यस्तता के चलते उन्होंने एडीएम सिटी आरडी मीणा को भेजा है. इस दौरान कार्यक्रम में थोड़ी देरी भी हुई.

इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों में रामस्वरूप मीणा, रितु शर्मा, पुरुषोत्तम स्वरूप गर्ग, संजय मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डेजी प्लेयर और स्मार्ट केन बांटे...

शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को डेजी प्लेयर दिया गया है ताकि जो बच्चे आंखों से दिव्यांग हैं, वे किताबों की 48 घंटे की रिकॉर्डिंग इस डेजी प्लेयर में कर सके. साथ ही इसके जरिए पढ़ाई कर सकें. इसके साथ ही स्मार्ट केन डिवाइस भी आंखों से दिव्यांग बच्चों को दी गई है. जो दिव्यांग बच्चों को चलने में मदद करेगी. इसके साथ ही हियरिंग हेड, ब्रेल किट व व्हील चेयर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details