राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special Report: कोरोना से किसान भी नहीं अछूते, नहीं बेच पा रहे समर्थन मूल्य पर फसल, ये है बड़ी वजह - समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद

जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ किसान भी इससे अछूत नहीं है. सरकार समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की फसल की खरीद कर रही है, लेकिन फसल खरीदने के पहले किसान को आधार वेरिफिकेशन कराना होता है. जिसे अब बायोमेट्रिक की जगह ओटीपी से कर दिया है, लेकिन किसानों के मोबाइल नंबर आधार में नहीं है. जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देखिए कोटा से स्पेशल रिपोर्ट...

sell crops at support price, crops support price
कोरोना से अब किसान हुए परेशान, नहीं बेच पा रहे समर्थन मूल्य पर फसल

By

Published : Mar 18, 2020, 8:06 PM IST

कोटा. कोरोना से एक तरफ जहां पर पूरा विश्व परेशान हैं. 7200 से ज्यादा लोगों की मौत इस बीमारी के चलते हो गई है. उसका खामियाजा अब किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है. सरकार समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की फसल की खरीद कर रही है, लेकिन फसल खरीदने के पहले किसान को आधार वेरिफिकेशन कराना होता है. जिसे अब बायोमेट्रिक की जगह ओटीपी से कर दिया है, लेकिन किसानों के मोबाइल नंबर आधार में नहीं है. ऐसे में उनके मोबाइल पर ओटीपी नहीं आ पा रहा है और वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है. इससे उनकी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो पा रही है.

पढ़ें:जालोरः 1अप्रेल से शुरू होगी सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद, किसानों को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

ये आ रही है समस्या

बायोमेट्रिक मशीनों में थंब इंप्रेशन लगाने से कोरोना का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है. इसके चलते देश भर में सभी जगह बायोमैट्रिक से हाजरी बंद कर दी है, लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए भी किसान को बायोमेट्रिक मशीन से वेरिफिकेशन कराना होता है. अब जब उसको बदलकर आधार नंबर से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी मैसेज भेज कर अपना वेरिफिकेशन कराना होगा, लेकिन अधिकांश किसानों के आधार नंबर से मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है. ऐसे में उन्हें ओटीपी नहीं जा पा रहे हैं. जिसके चलते वे अपनी समर्थन मूल्य पर फसल नहीं बेच पा रहे हैं.

कोरोना से अब किसान हुए परेशान, नहीं बेच पा रहे समर्थन मूल्य पर फसल

किराया लेकर आ रहे, वापस ले जाना मजबूरी

किसान अपनी फसल को लेकर खरीद केंद्र पर भी पहुंच रहे हैं, लेकिन इस समस्या के चलते फसल की खरीद नहीं हो रही है. ऐसे में उन्हें अपनी फसल को वापस ले जाना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि उनका बार बार फसल को लाने ले जाने में किराया लग रहा है. गलाना निवासी सुरजा बाई के बेटे दुर्गाशंकर 18 क्विंटल चना बेचने के लिए आए थे, लेकिन उनकी मां के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है. ऐसे में ओटीपी नहीं आया और वह अपनी समर्थन मूल्य पर फसल को नहीं बेच पाए. इसी तरह जुगराज भी 25 क्विंटल चना बेचने पहुंचे थे, टोकन कट गया, सिस्टम नहीं चलने के कारण फसल नहीं बिकी वापस ले जानी पड़ी. बनियानी के बनवारीलाल 9 क्विंटल सरसों लेकर बेचने आए थे, मोबाइल पर मैसेज नहीं आया, फसल को वापस ले जाना पड़ा.

खत्म हो जाएगा टोकन, फिर नहीं बेच पाएंगे फसल

एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद किसान को फसल बेचने के लिए एसएमएस भेजा जाता है. जिसे टोकन कहा जाता है. इस टोकन को 7 दिन तक ही मान्य रखा जाता है. ऐसे में अब जब किसानों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है. उनको एसएमएस के जरिए ओटीपी नंबर नहीं मिल पा रहा है, तो उनकी फसल के तुलाई नहीं हो पा रही है. उनके सामने संकट हो गया है कि अगर 7 दिन तक आधार नंबर से मोबाइल नहीं जुड़ा तो वह अपनी फसल को नहीं बेच पाएंगे.

पढ़ें:कोटा: कोरोना के कारण गिरा रेलवे का 50 फीसदी यात्री भार, रेलवे को घाटा

आधार में मोबाइल नंबर चुनने में भी लगते हैं 7 दिन

किसानों का कहना है कि वे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए भी सेंटर पर गए हैं, लेकिन वहां पर कहा है कि इसमें 7 दिन का समय लगेगा. ऐसे में अब जब 7 दिन में उनका टेकन ही खत्म हो जाएगा, तो फिर वह अपनी फसल को नहीं बेच पाएंगे.

समस्या से करा दिया गया अवगत, जल्द होगा समाधान

कोटा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी की महाप्रबंधक बीना बैरवा का भी कहना है कि यह समस्या आ रही है. कई किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर वह नहीं खरीद पा रहे हैं. किसानों का टोकन भी कट चुका है, लेकिन आधार कार्ड से ओटीपी वेरीफिकेशन नहीं हो रहा है, हालांकि उनका कहना है कि कोरोना के खतरे के चलते बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन हटाया है. इससे पहले किसान खुद आकर बायोमेट्रिक का वेरिफिकेशन करा देता था, जिससे उसकी फसल की खरीद हो जाती थी. ऐसे में उच्चाधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया है.

सरसों का समर्थन मूल्य 225 और चने का 255 रुपए बढ़ा
इस बार समर्थन मूल्य पर 4875 रुपए प्रति क्विंटल में चने की फसल की खरीद होगी. वहीं, 4425 रुपए प्रति क्विंटल में सरसों की फसल खरीदी जाएगी. चने में पिछली बार से 255 और सरसों में 225 रुपए की बढ़ोतरी समर्थन मूल्य में केंद्र सरकार ने की है. पिछले साल समर्थन मूल्य पर चना 4620 रुपए प्रति क्विंटल के दाम पर 21486 मेट्रिक टन की खरीद हुई थी. इसी तरह से 4200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 65108 मेट्रिक टन सरसों खरीदी गई थी.

पढ़ें:कोटा: रामगंजमंडी के एडीजे कोर्ट परिसर में सेनेटाइजेशन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही पेशी

बता दें कि हाड़ौती संभाग में 23 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें कोटा और बूंदी में 5-5 केंद्र है. इसके अलावा बारां में 6 झालावाड़ में 7 केंद्र खरीद के लिए बनाए हैं. कोटा जिले में 16 मार्च से समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो जाएगी. जबकि पूरे प्रदेश में 1 अप्रैल से यह खरीद होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details