राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः शराबी युवक ने फंसी लगाकर की आत्महत्या - दादाबाड़ी थाना पुलिस

कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके के शिवपुरा में मंगलवार को एक युवक ने शराब के नशे में घर मे पत्नी और बच्चों से मारपीट कर अंदर की कुंडी लगाकर पंखे से फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली. मौके पर पुलिस ने पहुच कर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट कराया है.

rajasthan news, कोटा में आत्महत्या मामला, शिवपुरा में आत्महत्या मामला, दादाबाड़ी थाना पुलिस, kota news
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 17, 2020, 10:24 PM IST

कोटा.शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके स्थित शिवपुरा में शराब के नशे में फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सांवर लाल के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में पहुंचाया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सांवर ने शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था.

शराबी युवक ने फंसी लगाकर की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार सुसाइड से पूर्व भी उसने अपनी पत्नी से मारपीट की और बच्चों का गला दबाकर मारने की कोशिश कर रहा था. इस पर पत्नी को उसने घर से बाहर निकाल दिया. सांवर की पत्नी और बच्चों को पड़ोसियों ने शरण दी. वहीं सांवर कमरे में अकेला था उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं सांवरा की मौत के बाद पुलिस ने घटना स्थल को ताला लगा दिया गया और मामले की जांच कर रही है.

पढ़ेंःपंचायत चुनाव के चौथे चरण से पहले प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 50 RAS अफसर इधर से उधर

दादाबाड़ी थाने के एएसआई प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शिवपुरा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाली है. इस पर मौके पर पहुंचकर देखा तो कमरे की अंदर से कुंडी लगी हुई थी. जिसके बाद गेट तोड़कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस मोर्चरी लेकर आए. उन्होंने बताया कि मृतक शराब का आदि था और आये दिन पत्नी और बच्चो से झगड़ा करता रहता था. वहीं अभी कारणों का पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details