अजमेर. जिला पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दरगाह क्षेत्र की कुख्यात तस्कर बेबी और लूसी को गिरफ्तार किया है. अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने 1 जून 2021 को 93 वर्षीय महिला तस्कर तुलसी मजूमदार को ढाई किलों गांजे के साथ अंदर कोर्ट इलाके से गिरफ्तार किया था. अब तक मामले में 6 तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि एक तस्कर की तलाश जारी है.
पढ़ेंःडकैतों का आतंक : आगरा के डॉक्टर का अपहरण कर मांगी 5 करोड़ की फिरौती...चंबल के बीहड़ों से पुलिस ने कराया मुक्त, दो गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 को दरगाह थाना पुलिस ने अंदरकोट में मस्जिद के पास से 93 वर्षीय तुलसी मजूमदार को ढाई किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था. तफ्तीश में सामने आया था कि अंदर कोट निवासी कुख्यात तस्कर बेबी और लूसी ने तुलसी मजूमदार को गांजा लेकर दिया था. तफ्तीश में यह भी सामने आया कि बेबी और लूसी ने गांजा विष्णु सांसी से खरीदा था.
रामगंज स्थित सांसी बस्ती निवासी विष्णु सांसी ने सोमलपुर निवासी शमशाद से गांजा खरीदा था. शमशाद ने सलीम से गांजा लिया था. इस प्रकार गांजे की खेप का मुख्य तस्कर छोटी सरधना निवासी राजू गुर्जर के नाम का भी खुलासा हो गया, लेकिन पुलिस के हाथ आरोपी राजू गुर्जर तक नहीं पहुंच पाए हैं.
बता दें कि कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त में आई कुख्यात तस्कर लूसी और बेबी पर पहले में 4 मादक पदार्थो की तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं. मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है. अब तक तुलसी मजूमदार, विष्णु सांसी, शमशाद, सलीम खान चीता, बेबी और लूसी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़ेंःसचिन पायलट का खास आदमी बता 11 लाख रुपये की ठगी, जानिये क्या है पूरा माजरा
लूसी कुख्यात तस्कर खोकम की पत्नी थी. खोकम से तलाक लेकर लूसी ने सद्दाम से शादी कर ली थी. खोखम मर्डर के मामले में जेल में है. जानकारी में सामने आया कि अंदरकोट में जालियान कब्रिस्तान का क्षेत्र खोकम का मुख्य अड्डा था.