राजस्थान

rajasthan

कोटा: मास्क के कालाबाजारी की सूचना पर विभाग की छापेमारी, 15 हजार मास्क मिले

By

Published : Mar 21, 2020, 6:46 PM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मास्क की कालाबाजारी भी नजर आ रही है. वहीं नयापुरा इलाके में कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस औषधि नियंत्रण संगठन और रसद विभाग की टीम ने छापा मारा. जिसमें पुलिस को एक दुकान से 15 हजार मास्क मिले है. जिस पर एमआरपी भी नहीं लिखी हुई है.

कोरोना वायरस, corona virus news update, corona virus news update
औषधि नियंत्रण संगठन ने बरामद किए 15 हजार मास्क

कोटा.कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते हर कोई व्यक्ति मास्क लगाकर बाजार में नजर आ रहा है और अब इसकी कालाबाजारी की भी सूचना लगातार आ रही है. ऐसे में कोटा शहर के नयापुरा इलाके में कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस औषधि नियंत्रण संगठन और रसद विभाग की टीम ने छापा मारा. साथ ही दुकान पर से 15 हजार मास्क मिले हैं, जिन पर एमआरपी भी नहीं लिखी हुई थी. बताया जा रहा है कि उन्हें काफी ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा था.

औषधि नियंत्रण संगठन ने बरामद किए 15 हजार मास्क

मामले के अनुसार नयापुरा खाई रोड स्थित थ्रीजी सेप्टेक दुकान पर मास्क की कालाबाजारी की सूचना औषधि नियंत्रक संगठन को मिली थी. इस बार टीम ने रसद विभाग और पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा. यहां पर थ्री और टू प्लाई के और एन- 95 के 15 हजार मास्क मिले हैं. टीम ने जाकर जब मास्क दुकान पर मांगा तो उन्हें ही टू प्लाई मास्क 40 रुपए का बताया. साथ ही एन-95 मास्क को 350 रुपए में दे रहा था.

पढ़ें-कोटा: नेपाल से आए 49 यात्रियों को शहर के बाहर रोका, जांच के बाद होम आइसोलेशन की सलाह

इस पर टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें एमआरपी से ज्यादा दाम में बेचने की रिपोर्ट तैयार की है. मास्क खरीद और बेचने का विवरण लिया गया है. इस रिपोर्ट को जिला कलेक्टर को भेजा जाएगा. साथ ही दुकानदार को आगाह किया है कि ₹10 से ज्यादा मूल्य में टू प्लाई का मास्क नहीं दिया जाए. कार्रवाई में नयापुरा थाना अधिकारी मुनींद्र सिंह, डीसीओ डॉ. संदीप केले, निशांत बघेरवाल सहित अन्य लोग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details