कोटा.कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते हर कोई व्यक्ति मास्क लगाकर बाजार में नजर आ रहा है और अब इसकी कालाबाजारी की भी सूचना लगातार आ रही है. ऐसे में कोटा शहर के नयापुरा इलाके में कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस औषधि नियंत्रण संगठन और रसद विभाग की टीम ने छापा मारा. साथ ही दुकान पर से 15 हजार मास्क मिले हैं, जिन पर एमआरपी भी नहीं लिखी हुई थी. बताया जा रहा है कि उन्हें काफी ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा था.
मामले के अनुसार नयापुरा खाई रोड स्थित थ्रीजी सेप्टेक दुकान पर मास्क की कालाबाजारी की सूचना औषधि नियंत्रक संगठन को मिली थी. इस बार टीम ने रसद विभाग और पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा. यहां पर थ्री और टू प्लाई के और एन- 95 के 15 हजार मास्क मिले हैं. टीम ने जाकर जब मास्क दुकान पर मांगा तो उन्हें ही टू प्लाई मास्क 40 रुपए का बताया. साथ ही एन-95 मास्क को 350 रुपए में दे रहा था.