राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन आया एक्शन मोड में, 13 दुकानों पर की कारवाई, दो दुकानें परमानेंट बंद - rajasthan corona case

कोटा में सोमवार को ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने कार्रवाई करते हुए सभी जगह पर पहले निरीक्षण करवाया. जिसके बाद निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए 13 मेडिकल स्टोर पर कोटा और बूंदी जिले में कार्रवाई की गई. जिनमें से दो मेडिकल स्टोर तो ऐसे हैं, जिनको पूरी तरह से ही बंद कर दिया गया है और उनके लाइसेंस को परमानेंट सस्पेंड कर दिया गया.

ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन , kota news
ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने कोटा में दुकानों पर की कार्रवाई

By

Published : May 24, 2021, 6:01 PM IST

कोटा.कोविड- 19 के दौर में मेडिकल स्टोर्स पर भी जमकर कालाबाजारी की शिकायत आ रही है. साथ ही कई मेडिकल स्टोर ऐसे हैं जहां पर एक पर्चे पर लिखी हुई सभी दवाइयां लेने पर ही दवाई दे रहे हैं. एक दवा को मेडिकल स्टोर संचालक नहीं देते हैं. जिसके बीच कई शिकायतें ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन को मिल रही थी.

ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने कोटा में दुकानों पर की कार्रवाई

इस पर ड्रग कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने कार्रवाई करते हुए सभी जगह पर पहले निरीक्षण करवाया था. बाद में उन्हें निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए 13 मेडिकल स्टोर पर कोटा और बूंदी जिले में कार्रवाई की गई है. जिनमें से दो मेडिकल स्टोर तो ऐसे हैं, जिनको पूरी तरह से ही बंद कर दिया गया है. उनके लाइसेंस को परमानेंट सस्पेंड किया गया है. साथ ही दो मेडिकल स्टोर को चेतावनी दी गई है. वहीं बाकी बचे हुए 9 मेडिकल स्टोर पर 3 से लेकर 15 दिन तक लाइसेंस को निलंबित किया है.

कोटा के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर प्रहलाद मीणा का कहना है कि लगातार इन मेडिकल स्टोर्स की शिकायतें मिल रही थी. जिन पर इन पर कार्रवाई की गई है. जिसमें केसरी मेडिकल स्टोर सुमेरगंज मंडी इंदरगढ़ और बालाजी मेडिकल श्रीराम चौराहा इंदरगढ़ का लाइसेंस परमानेंट निलंबित कर दिया है. वहीं 15 दिन के लिए कोटा के जिले के दरा स्थित देवनारायण मेडिकल एंड जनरल स्टोर, कोटा के रंगबाड़ी आरोग्य नगर स्थित कंचन मेडिकल एंड जनरल स्टोर रंगबाड़ी एमबीएस रोड स्थित नागर मेडिकल आकाश नगर देवली रोड कैनाल पर मारुति मेडिकल और रंग तालाब स्थित महिमा मेडिकल स्टोर शामिल हैं. इसी तरह से मनु मेडिकल स्टोर बोरखेड़ा को 10 और जय केमिस्ट राजीव प्लाजा विज्ञान नगर को 5 दिन के लिए बंद किया है.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 'थप्पड़बाज' कलेक्टर को पद से हटाया जा सकता है तो बारां कलेक्टर पर कार्रवाई क्यों नहीं : विधायक भरत सिंह

वहीं बूंदी के खोजा गेट स्थित अंजुनेम एजेंसी और गुरु नानक कॉलोनी स्थित मातृशक्ति मेडिकल को 3 दिन के लिए बंद किया है. कोटा के दो मेडिकल स्टोर कनवास के मयंक मेडिकल और लाडपुरा स्थित सुनील मेडिकल एजेंसी को चेतावनी दी है. जिनमें मेडिकल स्टोर का निलंबित किया जाना है. उनकी अवधि गत 31 मई से शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details