राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ड्रेन की खुदाई में जुटी चैन माउंटेन पोकलैंड ड्रेन में ही गिरी, नीचे दबने से चालक गंभीर घायल - जेसीबी से खुदाई

एरोड्रम सर्किल से ही नए बस स्टैंड के पास तक नाले के लिए नई ड्रेन बनाई जा रही है. इसकी खुदाई आज चैन माउंटेन पोकलैंड मशीन कर रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया, जो चैन माउंटेन पोकलैंड मशीन ड्रेन की खुदाई कर रही थी, उसी ड्रेन में जा गिरी. जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

JCB accident in Kota, Drain excavation in Kota
ड्रेन की खुदाई में जुटी चैन माउंटेन पोकलैंड ड्रेन में ही गिरी

By

Published : Mar 4, 2021, 7:18 AM IST

कोटा.शहर के एरोड्रम सर्किल पर स्मार्ट सिटी के तहत अंडरपास का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसका पूरा ड्रेनेज सिस्टम भी इजाद किया जा रहा है. इसके लिए एरोड्रम सर्किल से ही नए बस स्टैंड के पास तक नाले के लिए नई ड्रेन बनाई जा रही है. इसकी खुदाई आज चैन माउंटेन पोकलैंड मशीन कर रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया, जो चैन माउंटेन पोकलैंड मशीन ड्रेन की खुदाई कर रही थी, उसी ड्रेन में जा गिरी. जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके उसके फैक्चर के अलावा अन्य चोट भी आई है. जिसके बाद उसे कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसका उपचार जारी है.

ड्रेन की खुदाई में जुटी चैन माउंटेन पोकलैंड ड्रेन में ही गिरी

जानकारी के अनुसार हादसा डीसीएम रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ. जहां पर दोनों तरफ से रास्ते को पहले ही बंद किया हुआ है. साथ ही बीच से ड्रेन खुद ही जा रही है. इसकी खुदाई में बड़ी मशीनें लगी हुई हैं. इसी दौरान चैन माउंटेन पोकलैंड मशीन आज खुदाई कर रही थी, जो कि गड्ढों में नीचे उतर कर भी चट्टानों को तोड़ने का काम कर देती है. हालांकि आज जब वह खुदाई के कार्य से जुटी हुई थी. उसी दौरान अचानक हादसा हो गया और खड्डे में वह मशीन ही जा गिरी. इससे चालक के चोट लग गई और फिर हादसा होने के बाद वहां पर आसपास के लोगों का हुजूम भी एकत्रित हो गया. बाद में लोगों को हटाया गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. साथ ही काम कर रहे अन्य लोगों ने ड्राइवर को पहले बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए ऑटो की मदद से अस्पताल भेज दिया.

पढ़ें-प्रदेश में पहली बार : शराब ठेकों की ऑनलाइन नीलामी शुरू....पहले दिन 1669 में से 1307 दुकानों के लिए लगी बोली

ड्राइवर मूलतः झालावाड़ जिले के सोनपुरा निवासी कमलेश लोधा है, जिसका उपचार निजी अस्पताल में जारी है. उसके फैक्चर सहित अन्य कई छोटे शरीर पर आई है. हालांकि चिकित्सकों के अनुसार स्थिति खतरे से बाहर है. बाद में इस गिरी हुई मशीन को निकालने के लिए भी कई अन्य चैन माउंटेन पोकलैंड मशीन और क्रेन मंगाई गई. जिनकी मदद से खड्डे में से उसे बाहर निकाला गया है. इसमें भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details