कोटा.शहर के एरोड्रम सर्किल पर स्मार्ट सिटी के तहत अंडरपास का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसका पूरा ड्रेनेज सिस्टम भी इजाद किया जा रहा है. इसके लिए एरोड्रम सर्किल से ही नए बस स्टैंड के पास तक नाले के लिए नई ड्रेन बनाई जा रही है. इसकी खुदाई आज चैन माउंटेन पोकलैंड मशीन कर रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया, जो चैन माउंटेन पोकलैंड मशीन ड्रेन की खुदाई कर रही थी, उसी ड्रेन में जा गिरी. जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके उसके फैक्चर के अलावा अन्य चोट भी आई है. जिसके बाद उसे कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार हादसा डीसीएम रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ. जहां पर दोनों तरफ से रास्ते को पहले ही बंद किया हुआ है. साथ ही बीच से ड्रेन खुद ही जा रही है. इसकी खुदाई में बड़ी मशीनें लगी हुई हैं. इसी दौरान चैन माउंटेन पोकलैंड मशीन आज खुदाई कर रही थी, जो कि गड्ढों में नीचे उतर कर भी चट्टानों को तोड़ने का काम कर देती है. हालांकि आज जब वह खुदाई के कार्य से जुटी हुई थी. उसी दौरान अचानक हादसा हो गया और खड्डे में वह मशीन ही जा गिरी. इससे चालक के चोट लग गई और फिर हादसा होने के बाद वहां पर आसपास के लोगों का हुजूम भी एकत्रित हो गया. बाद में लोगों को हटाया गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. साथ ही काम कर रहे अन्य लोगों ने ड्राइवर को पहले बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए ऑटो की मदद से अस्पताल भेज दिया.