राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: मछली की जाल में फंसा अजगर, रेस्क्यू टीम ने जाल काटकर सुरक्षित निकाला बाहर

कोटा के नांता स्थित एक रिसोर्ट में सोमवार को करीब 6 फीट लंबा एक अजगर मछली के जाल में फंस गया. इसके बाद मौके पर पहुंची मानव कल्याण संस्थान की रेस्क्यू टीम ने जाल को काटकर अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल.

कोटा समाचार, kota news
मछली की जाल में फंसा अजगर

By

Published : Aug 18, 2020, 3:27 AM IST

कोटा.बारिश के मौसम में सांप और अजगर दिखाई देना आम बात है. इसी क्रम में सोमवार को नांता स्थित एक रिसोर्ट के फॉर्म हाउस में करीब 6 फीट लंबा अजगर वहां से गुजर रहा था. तभी वह वहां रखे एक मछली के जाल में फंस गया, जिसके रिसोर्ट के कर्मचारियों ने मानव कल्याण संस्थान को इसकी सूचना दी.

मछली की जाल में फंसा अजगर

इस पर मौके पर पहुंची मानव कल्याण संस्थान की रेस्क्यू टीम ने जाल को चाकू से काटकर अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. इस संबंध में विष्णु श्रंगी ने जानकारी देते हुए बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि एक रिसोर्ट के फॉर्म हाउस के गार्डन में एक अजगर वहां पड़ी मछली पकड़ने वाली जाल में फंसा हुआ है.

पढ़ें-कोटा: लॉकडाउन ने तोड़ दी रोडवेज की कमर, घाटा 22 लाख से बढ़कर 1 करोड़ पहुंचा

सूचना पर टीम को अजगर के रेस्क्यू के लिए भेजा गया. अजगर जाल में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे रेस्क्यू कर जाल काटकर बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे सुरक्षित लाडपुरा रेंज के रेंजर संजय नागर के बताए अनुसार जंगल मे छोड़ा दिया गया.

पाली: मकान में घुसा 8 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी

पाली जिले के रामगढ़ गांव में बीते 31 जुलाई की शाम को एक रहवासी मकान में अजगर घुस गया. घर में अजगर घुसने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए. जिसके बाद वन विभाग ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा.

सेंदड़ा वन विभाग के वनपाल आनंद बाहरठ ने बताया कि राजस्व ग्राम रामगढ़ सेडोतान के हेटला बाडिया निवासी मोड़ सिंह के मकान में अजगर घुस गया. परिवार के सदस्यों की नजर पड़ते ही सब घर से बाहर आननफानन में निकल गए. इस दौरान अजगर के आने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. अजगर करीब आठ फीट लम्बा बताया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details