कोटा. नगर विकास न्यास जल्द ही किशोर सागर तालाब में डबल डेकर बोट संचालित करवाएगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही जग मंदिर में भी कैफेटेरिया संचालित होगा. ऐसे में कोटा आने वाले पर्यटकों को बोट के सहारे जग मंदिर ले जाया जाएगा. पर्यटक जग मंदिर का भ्रमण करेंगे. साथ ही वहां पर कैफेटेरिया का भी आनंद उठा सकेंगे.
जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास के अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा के निर्देश पर यूआईटी तैयारी कर रहा है. यह सब सुविधाएं कोटा के निवासियों और पर्यटकों को नए साल में मिलने लग जाएगी. यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया, कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर उन्होंने किशोर सागर तालाब में वोटिंग के लिए टेंडर शुरू कर दिए हैं.
हालांकि यह ठेकेदार निश्चित करेगा, कि वह एक डबल डेकर बोट संचालित करेगा या दो. जग मंदिर में एक अच्छा कैफेटेरिया भी बनवाया जाएगा, जिसका भी टेंडर प्रक्रिया में है. इनकी नियम और शर्तें बनाई जा रहीं हैं. उसके बाद टेंडर निकाला जाएगा.