कोटा.एथलेटिक्स संघ कोटा (Kota Athletics Association) की ओर से राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ (state level cross country race) प्रतियोगिता का रविवार को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में शामिल कई खिलाड़ियों पर डोपिंग के आरोप लगे हैं.
स्टेडियम के आसपास बड़ी मात्रा में स्टेरॉयड (steroids) के यूज किए गए इंजेक्शन के खाली रैपर मिले हैं. हालांकि आयोजकों ने दावा किया है कि ऐसा कुछ भी खिलाड़ियों ने नहीं किया है. डोपिंग रोकने के लिए टीम का गठन किया गया था.
स्टेडियम के पास मिले खाली रैपर
प्रत्यक्षदर्शी विपिन बरथुनिया का कहना है कि बड़ी मात्रा में खाली इंजेक्शन के रैपर स्टेडियम के आसपास थे. तभी मैंने एक रैपर को उठाकर उसकी पड़ताल की, तो सामने आया कि यह स्टेरॉयड के ही इंजेक्शन हैं. पहले कभी भी इस तरह के रैपर स्टेडियम के आसपास नहीं मिले हैं. स्टेरॉयड इंजेक्शन के खाली रैपर के बारे में मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग प्रोफेसर डॉ. सीपी मीणा का कहना है कि यह नेडरोनॉल हार्मोन के इंजेक्शन (Nedernol hormone injections) हैं.