राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खौफनाक : कुत्तों ने घेरकर 7 साल के बालक पर किया हमला...सड़क पर घसीटा, कई जगह काटा - कोटा खबर

कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में कुत्तों ने 7 साल के बच्चों को बुरी तरह काटा. करीब 3 से 5 कुत्ते उस पर टूट पड़े. कुत्तों के हमले से बच्चा गिर पड़ा तो कुत्तों ने उसे घसीटने की कोशिश की. आस-पास मौजूद लोगों ने बच्चे को कुत्तों से बचाया.

By

Published : Jun 16, 2021, 9:19 PM IST

कोटा. विज्ञान नगर इलाके में सड़क पर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला. इलाके में कुछ कुत्ते सड़क से गुजर रहे 7 साल के बच्चे पर टूटू पड़े. कुत्तों ने बच्चे को जगह-जगह से काट लिया और घसीटने की कोशिश की.

स्थानीय लोगों ने बच्चे को कुत्तों से बचाया और परिजनों के हवाले किया. बच्चे को परिजन एमबीएस अस्पताल ले गए और एंटी रेबीज इंजेक्शन के अलावा अन्य उपचार कराया. बच्चे के टांके भी लगे हैं. जानकारी के अनुसार ये बच्चा गौरांश विज्ञान नगर इलाके में भाभा पार्क में खेलने जा रहा था.

पढ़ें- जयपुर: IRCTC ने कोरोना के बाद फिर शुरू किया टूर पैकेज..कश्मीर और लद्दाख के साथ शुरू होगा भारत दर्शन का टूर

गौरांश घर से निकला ही थी कि कुत्तों का एक झुंड उस पर टूट पड़ा. जब तक पड़ोसी वहां पहुंचते तब तक गौरांश को कुत्ते कई जगह से काट चुके थे. बच्चे के पिता पवन का कहना है कि चींख सुनकर पड़ोसी और मोहल्ले वालों ने गौरांश को बचाया.

गोरांश के पिता ने कहा कि आवारा कुत्तों के हमले में गौरांश की जान भी जा सकती थी. इस घटना के लिए उन्होंने नगर निगम को भी कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि शहर में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details