राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जांघ की हड्डी में था कैंसर, डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर मरीज को किया पैरों पर खड़ा - जांघ की हड्डी में था कैंसर

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अस्ति रोग विभाग के एचओडी डॉक्टर आर पी मीणा ने चार साल से जांघ की हड्डी में कैंसर से पीड़ित व्यक्ति का जटिल ऑपरेशन किया है. कोटा जिले के 45 वर्षीय हेमराज बैरवा के जांघ की हड्डी में केंसर होने पर पिछले चार साल से पीड़ित था, जिस पर उसने कई डॉक्टरों को दिखाया. इलाज में काफी पैसे भी खर्च हो चुके थे.

doctors performed complicated operation, cancer in bone of patient
डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर मरीज को किया पैरों पर खड़ा

By

Published : Apr 9, 2021, 2:06 AM IST

कोटा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अस्ति रोग विभाग के एचओडी डॉक्टर आर पी मीणा ने चार साल से जांघ की हड्डी में कैंसर से पीड़ित व्यक्ति का जटिल ऑपरेशन किया है. कोटा जिले के 45 वर्षीय हेमराज बैरवा के जांघ की हड्डी में केंसर होने पर पिछले चार साल से पीड़ित था, जिस पर उसने कई डॉक्टरों को दिखाया. इलाज में काफी पैसे भी खर्च हो चुके थे. इसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इनको दिखाया गया, तो ऑर्थोपेडिक विभाग के एचओडी ने जांच के बाद बताया कि इसका ऑपरेशन कर हड्डी रिप्लेसमेंट कर या फिर पेर काटना पड़ेगा.

डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर मरीज को किया पैरों पर खड़ा

इस परिजनों ने ऑपरेशन की हामी भरने पर पिछले शनिवार को डॉक्टरों की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर हड्डी रिप्लेसमेंट किया गया. अब मरीज चल फिर सकता है. मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एवं एचओडी डॉ. आरपी मीणा ने बताया कि मरीज के कैंसर की शिकायत होने से हड्डी गल चुकी थी, जिससे उसको चलने में दिक्कत आ रही थी और उसको कैंसर आगे फैलने का डर था, जिस पर उसका जटिल ऑपरेशन किया.

पढ़ें:Corona के बढ़ते संक्रमण के बावजूद लापरवाह लोग...पुलिस काट रही चालान, सीज कर रही गाड़ियां

मोटे होने की दवा खाने से जोड़ की हड्डियां गल गई

डॉक्टर आरपी मीना ने बताया कि आज का युवा वर्ग कद बढ़ाने और मोटे होने की दवाओं का सेवन कर रहे हैं, इसमें स्ट्रोइड होता है. अस्पताल में भर्ती इंदरगढ़ निवासी 22 वर्षीय चेतराम ने स्ट्रोइड का सेवन किया, जिससे उसके दोनों कूल्हे के जोड़ खराब हो गए, जिससे चलने फिरने में तकलीफ आने लगी, जिसका ऑपरेशन कर जोड़ रिप्लेसमेंट किया गया. अब यह मरीज उठ बैठ सकता है. उन्होंने लोगो को बताया कि बिना चिकित्सक के कोई भी दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए, जिससे शरीर के अन्य अंगों पर इफेक्ट नहीं करे.

दो पक्षों में विवाद

दो पक्षों में विवाद में घायल व्यक्ति

कोटा. गुमानपुरा थाना इलाके में सब्जी मंडी के अंदर सब्जी की दुकान लगाने की बात को लेकर दो पक्षो में झगडा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसको एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. परिजनों से मिली जानकारी में सामने आया कि घायल युवक हरीमोहन राठौड़ सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगाते हैं. वहीं, पर एक महिला भी दुकान लगाने की जिद करती है और जमीन पर कब्जा करने की सोचती है. ऐसे में महिला के दोनों बेटों ने देर रात को हरीमोहन के साथ मारपीट कर दी और पुलिस में शिकायत न कराने की धमकी भी दी. इस दौरान किसी व्यक्ति ने मारपीट का विडियो भी बना लिया. परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. परिजनों का कहना है कि जब थाने में इस घटनाक्रम की शिकायत करवाई गई, तो पीड़ित परिवार पर ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details