राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: हार्ट की आर्टरी थी उल्टी पुल्टी, डॉक्टरों ने 8 घंटे की सर्जरी के बाद किया सीधा - हृदय की जटिल सर्जरी

कोटा के एक अस्पताल में 2 साल की बच्ची की एक जटिल सर्जरी हुई है. देश भर में यह इस तरह की सर्जरी का पहला मामला है, जिसमें बच्चे की हृदय की आर्टरी उल्टी-पुल्टी थी. साथ ही उनमें विकृतियां भी अलग-अलग तरह की थीं. बच्ची स्वस्थ है और उसे दो-तीन दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Cardiothoracic Surgery, Heart Surgery in Kota
कोटा में डॉक्टरों ने बच्ची की जटिल सर्जरी की

By

Published : Aug 26, 2020, 9:34 PM IST

कोटा.शहर में भारत विकास परिषद संस्था के अस्पताल में एक 2 साल की बच्ची के हृदय की जटिल सर्जरी की गई है. चिकित्सकों का कहना है कि देश भर में यह इस तरह की सर्जरी का पहला मामला है, जिसमें बच्चे की हृदय की आर्टरी उल्टी पुल्टी हो. साथ ही उनमें विकृतियां भी अलग-अलग तरह की हों.

कोटा में डॉक्टरों ने बच्ची की जटिल सर्जरी की

इस 2 वर्ष की बच्ची के हृदय में सब कुछ उल्टा पुल्टा था, जिसकी वजह से उसका वजन नहीं बढ़ रहा था. साथ ही वह कमजोर थी. उसे सांस लेने में भी लगातार तकलीफ होती थी. उसके शरीर में ब्लड ऑक्सीजन का लेवल भी काफी कम रहता था. इसके चलते बच्ची के फेफड़ों पर सामान्य व्यक्ति से कई गुना ज्यादा था.

ऑपरेशन के बाद बच्ची स्वस्थ

पढ़ें-राजस्थान : पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह मिले कोरोना पॉजिटिव, Tweet कर दी जानकारी

चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे के हाथ में एक साथ 3 प्रॉब्लम थी. पहली जिसमें बच्ची की हृदय की 2 धमनियों के एओट्रा और पल्मोनरी दोनों जुड़ी हुई थी. दूसरा बच्ची की धमनियां भी ठीक से नहीं विकसित हुई थीं. वहीं हार्ट की राइट साइड की पल्मोनरी आर्टरी होती है. वह भी पल्मोनरी आर्टरी की जगह एओट्रा से निकली हुई थी. इसके चलते बच्ची को काफी तकलीफ होती थी और वो 3 महीने में आधे से ज्यादा बार बीमार ही रहती थी.

चिकित्सकों का कहना है कि इस बच्ची की 8 घंटे में सर्जरी की गई है, जिसके तहत आर्टिफिशियल तरीके से उसकी आर्टरी और हार्ट के पूरे स्ट्रक्चर को तैयार किया गया है. इस बच्ची के ऑपरेशन करने वाले कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा का कहना है कि इस तरह से 3 बीमारियों के कॉम्बिनेशन के साथ हार्ट की सर्जरी भारत में पहली बार हुई है. इस तरह का केस पहले रिपोर्ट होना तो सामने आ रहा है, लेकिन उसकी सर्जरी होना सामने नहीं आ रहा है. यह काफी काफी जटिल सर्जरी थी. इसमें बच्चे की जान को भी खतरा था, हालांकि अब बच्ची स्वस्थ है.

पढ़ें-कोटा: रिश्वत लेने के आरोपी JVVNL के एईएन को एसीबी कोर्ट ने भेजा जेल

भारत विकास परिषद अस्पताल के संरक्षक श्याम शर्मा का कहना है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्ची का निःशुल्क उपचार हुआ है. यह केंद्र सरकार की योजना है. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे एक-दो दिन में डिस्चार्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details